आधी रात को IGI एयरपोर्ट पहुंचे हर्षवर्धन, बोले- थर्मल स्क्रीनिंग से घबराने की जरूरत नहीं

Edited By Seema Sharma,Updated: 06 Mar, 2020 12:22 PM

harshvardhan arrives at igi airport at midnight

देश में कोरोना वायरस के 31 मामले सामने आने के बीच सरकार ने कहा कि इससे निपटने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। सरकार ने कहा कि देश में दवाओं की कमी नहीं है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन गुरुवार रात को अचानक IGI एयरपोर्ट पहुंचे और...

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के 31 मामले सामने आने के बीच सरकार ने कहा कि इससे निपटने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। सरकार ने कहा कि देश में दवाओं की कमी नहीं है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन गुरुवार रात को अचानक IGI एयरपोर्ट पहुंचे और वहां यात्रियों की जा रही स्क्रीनिंग का जायजा लिया। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उन्होंने स्क्रीनिंग के काम में लगे डॉक्टरों व दूसरे कर्मचारियों से भी चर्चा की और उनको कुछ जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

 

डा. हर्षवर्धन ने कहा कि लोगों को थर्मल स्कैनिंग से किसी तरह घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि #COVID19 की जांच के लिए थर्मल स्कैनिंग के इस्तेमाल को लेकर लोगों के मन में एक अनजान-सा डर रहता है, जबकि इससे निकलने वाली तरंगों का कोई दुष्प्रभाव मानव शरीर पर नहीं पड़ता। इससे पहले उन्होंने गुरुवार सुबह राज्यसभा में जवाब दिया कि देश के 12 प्रमुख समुद्री बंदरगाहों और 65 छोटे बंदरगाहों पर यात्रियों की स्क्रीनिंग भी शुरू की गई। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस पर नजर बनाए हुए है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार हवाई अड्डों पर पांच लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। हर्षवर्धन ने कहा कि इससे पैनिक होने की जरूरत नहीं है बल्कि सतर्कता और कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!