कर्नाटक में हलचल, दो और कांग्रेस विधायकों ने दिया इस्तीफा

Edited By Yaspal,Updated: 01 Jul, 2019 06:41 PM

hurricane in karnataka two more congress mlas resign

कर्नाटक में गठबंधन सरकार को सोमवार को उस समय बड़ा झटका लगा जब विजयनगर से कांग्रेस विधायक आनंद सिंह ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। सिंह ने कहा, ‘‘हां, मैंने इस्तीफा दे दिया है। मैंने आज सुबह इस्तीफा दिया।'''' यह बताए जाने पर कि विधानसभा अध्यक्ष के...

बेंगलुरुः कर्नाटक में गठबंधन सरकार को सोमवार को उस समय बड़ा झटका लगा जब विजयनगर से कांग्रेस विधायक आनंद सिंह ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। सिंह ने कहा, ‘‘हां, मैंने इस्तीफा दे दिया है। मैंने आज सुबह इस्तीफा दिया।'' यह बताए जाने पर कि विधानसभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार ने इस्तीफे की पुष्टि नहीं की है।
PunjabKesari
सिंह ने कहा, ‘‘क्या ऐसा है? तो मैं फिर से इस्तीफा दूंगा।'' अध्यक्ष ने कोई इस्तीफा मिलने से इनकार किया है। कुमार ने कहा, ‘‘मुझे कोई इस्तीफा नहीं मिला है। किसी ने इस्तीफा देने के लिए मुझसे संपर्क नहीं किया है।'' विधायक ने यह नहीं बताया कि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया है। सिंह ने बताया कि वह राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात करेंगे और उनसे मुलाकात के बाद इस्तीफे का कारण बताएंगे। जद(से) नेता एवं मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी एक मंदिर की नींव रखने के कार्यक्रम के लिए अमेरिका में हैं।

वहीं, एक और कांग्रेस विधायक रमेश जरकिहोली ने भी विधानसभा से इस्तीफा दे दिया।  विधायकों के इस्तीफों के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया ने बंगलूरू में अपने आपवास पर बैठक बुलाई है। 
PunjabKesari
कुमारस्वामी ने ट्वीट किया, ‘‘स्वामीजी के तत्वावधान में न्यूजर्सी में कालभैरवेश्वर मंदिर की नींव रखी जा रही है। मैं यहां से पूरे घटनाक्रम पर नजर रख रहा हूं। भाजपा सरकार को अस्थिर करने का दिवा-स्वप्न देख रही है।'' सिंह ने जेएसडब्ल्यू स्टील को 3,667 एकड़ जमीन की बिक्री के खिलाफ हाल में बेल्लारी में एक संवाददाता सम्मेलन किया था। उन्होंने कहा था कि जिले के हितों की रक्षा करना पार्टी से अधिक महत्वपूर्ण है और उन्होंने इस्तीफा देने का संकेत दिया था।

अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह भाजपा में शामिल होंगे। कांग्रेस में पिछले साल जब असंतोष चरम पर था तब सिंह एकांत में चले गए थे, लेकिन वह बाद में सामने आए थे और उन्होंने पार्टी के प्रति अपनी वफादारी दिखाई थी। इस प्रकार की अटकलें भी तेज थीं कि कांग्रेस के कम से कम छह और विधायक भी पार्टी के खिलाफ बगावत कर सकते हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!