18 करोड़ की मर्सिडीज में चलेंगे इमरान खान, बम भी है बेअसर

Edited By Yaspal,Updated: 14 Aug, 2018 07:36 PM

imran khan the bombs will run in the 18 million mercedes

पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री इमरान खान अल्ट्रा-लक्जरी मर्सिडीज S-600 मैबेक से सफर करेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री हाउस में 6 S-600 मैबेक पहुंचाई गई हैं।

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री इमरान खान अल्ट्रा-लक्जरी मर्सिडीज S-600 मैबेक से सफर करेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री हाउस में 6 S-600 मैबेक पहुंचाई गई हैं। प्रत्येक मर्सिडीज की कीमत 18 करोड़ रुपये है। यह आधुनिक तकनीक से लैस है।

PunjabKesari

पाक व्हिल्स के मुताबिक इन कारों में पीएम की सुरक्षा को लेकर अच्छी खासी व्यवस्था की गई है। यह गाड़ी बम प्रूफ है यानि कि गाड़ी पर बम ब्लास्ट का कोई असर नहीं होगा। ऐसे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इन कारों में पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे। इन 6 मर्सिडीज s-600 मैबेक के अलावा एक बीएमडब्लू M-760 भी पाकिस्तान के पीएम आवास पहुंचाई गई है।

PunjabKesari

मर्सिडीज S-600 मैबेक बेहद ही आरामदायक और आलीशान गाड़ी है और इसमें जगह की भी कोई कमी नहीं है। इसके व्हीलबेस मर्सिडीज S-600  से भी ज्यादा लंबा है। मैबेक में चार लीटर V12 बाई-टर्बो इंजन लगा हुआ है। अल्ट्रा लग्जरी मैबेक S-600 “मैजिक बॉडी कंट्रोल” है और रोड के हिसाब से इसका सस्पेंशन खुद-ब-खुद सेट हो जाता है। S-600 मैबेक की सीट में मसाज फंक्शन की भी व्यवस्था है। कार में छोटी से लेकर बड़ी तक इतनी सुविधाएं हैं कि यह एक छोटे से कमरे की तरह लगती है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति इस वक्त 2016 मे खरीदे गए आर्मर्ड वाहन के इसी मॉडल का इस्तेमाल कर रहे हैं।

PunjabKesari

इमरान खान पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री हैं और वह 18 अगस्त को पीएम पद की शपथ लेंगे। फिलहाल 13 अगस्त से पाकिस्तान की 15वीं नेशनल असेंबली का सत्र शुरू हो गया है। सोमवार को निचली सदन के 331 सदस्यों ने शपथ ली। निवर्तमान एनए अध्यक्ष अयाज सादिक ने 342 सदस्यीय सदन में सदस्यों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में नामित प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान और प्रमुख हस्तियां, पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के मुखिया बिलावल भुट्टो जरदारी और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी मौजूद रहेंगे।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!