COVID-19: भारत कोरोना मरीजों की संख्या 9 लाख के पार, 24 घंटे में 28,498 नए केस

Edited By Seema Sharma,Updated: 14 Jul, 2020 10:30 AM

india corona patients cross 9 lakh

भारत में कोरोना वायरस के 28,498 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 9 लाख के पार हो गए हैं। वहीं 553 और लोगों की जान जाने के बाद इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 23,727 हो गई। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के...

नेशनल डेस्कः भारत में कोरोना वायरस के 28,498 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 9 लाख के पार हो गए हैं। वहीं 553 और लोगों की जान जाने के बाद इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 23,727 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 28,498 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या 9,06,752 हो गई है। इससे पहले रविवार को 28,637 और सोमवार को 28,701 मामले सामने आए थे और इनकी तुलना में आज संक्रमितों की संख्या में मामूली कमी दर्ज की गई है।

PunjabKesari

संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच राहत की बात यह है कि इससे स्वस्थ होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान 17,989 रोगी स्वस्थ हुए हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 5,71,460 रोगमुक्त हो चुके हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 3,11,565 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 553 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 23,727 हो गई है। कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में संंक्रमण के 6,497 नए मामले दर्ज किए गए जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 2,60,924 पर पहुंच गया है।

PunjabKesari

इसी अवधि में 193 लोगों की मौत हुई है जिसके कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 10,482 हो गई है। वहीं 1,44,507 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंचे तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के मामले 4,328 बढ़कर 1,42,798 पर पहुंच गए हैं और इसी अवधि में 57 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 2,023 हो गई है। राज्य में 92,567 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!