भारत काफी क्षेत्रीय निवेश कर रहा है, लेकिन और करने की जरुरत है : विदेश मंत्री जयशंकर

Edited By Pardeep,Updated: 31 Aug, 2020 10:44 PM

india is making a lot of regional investment but more needs to be done

पड़ोसी देशों में ज्यादा से ज्यादा निवेश की वकालत करते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को कहा कि भारत की समृद्धि पूरे क्षेत्र को ऊपर उठाने वाली ताकत बननी चाहिए। उन्होंने पड़ोसी देशों के साथ बेहतर परिवहन व्यवस्था पर भी

नई दिल्लीः पड़ोसी देशों में ज्यादा से ज्यादा निवेश की वकालत करते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को कहा कि भारत की समृद्धि पूरे क्षेत्र को ऊपर उठाने वाली ताकत बननी चाहिए। उन्होंने पड़ोसी देशों के साथ बेहतर परिवहन व्यवस्था पर भी जोर दिया। 

अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच पर बातचीत के दौरान जयशंकर ने आर्थिक विकास बढ़ाने के साथ-साथ पूरे क्षेत्र को समृद्ध बनाने के लिए आत्मनिर्भर बनने के भारत के प्रयासों पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘भारत की समृद्धि पूरे क्षेत्र को ऊपर उठाने वाली ताकत बननी चाहिए।'' 

उन्होंने कहा कि देश को पड़ोस में निवेश करने और ज्यादा संपर्क परियोजनाएं चलाने की जरुरत है। साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘हम वाकई यह सबकुछ कर रहे हैं।'' जयशंकर ने बताया कि भारत पिछले पांच साल से ज्यादातर पड़ोसी देशों के लिए बिजली आपूर्तिकर्ता बन गया है, कई देशों को ईंधन भी मुहैया कराता है। उन्होंने बताया कि भारत क्षेत्र में जलमार्ग, बंदरगाहों, रेलवे नेटवर्क और अन्य परियोजनाओं से जुड़ा हुआ है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!