जम्मू-कश्मीर में सोमवार को आतंकियों ने पंपोर बाईपास पर CRPF पर आतंकी हमला कर दिया। इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए व सात के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।
नेशनल डेस्कः दक्षिण कश्मीर के जिला पुलवामा में सोमवार को आतंकियों ने पंपोर बाईपास पर CRPF पर आतंकी हमला कर दिया। इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए व सात के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। मिली जनकारी के अनुसार हमला करने के बाद आतंकी घटना स्थल से भागने में सफल रहे। हमले के बाद से सुरक्षा बलों ने आतंकियों को ढूंढने के लिए सर्च ऑप्रेशन शुरू कर दिया है।

घायल जवानों के अस्पताल पहुंचाया गया है जहं उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक आतंकवादियों ने यह हमला पंपोर के कंडीजाल पुल के पास पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त दल पर किया। पुल के पास पहले से छिपे आतंकियों ने अचानक नाका पार्टी पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इससे पहले की सुरक्षाकर्मी मोर्चा संभालते आतंकी फायरिंग करके वहां से फरार हो गए।


पाकिस्तान में नाबालिग हिंदू लड़की का अपहरण कर गैंगरेप, हालत गंभीर
NEXT STORY