जामिया हिंसा: दिल्ली पुलिस बोली-हमने आग लगाई नहीं बुझाई है, सोशल मीडिया पर कई अफवाहें

Edited By Seema Sharma,Updated: 16 Dec, 2019 04:01 PM

jamia violence delhi police claims we have not extinguished the fire

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में रविवार को जामिया नगर में हुई हिंसा पर दिल्ली पुलिस और जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी प्रशासन आमने-सामने है। दिल्ली पुलिस ने रविवार को हुई हिंसा को लेकर कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में रविवार को जामिया नगर में हुई हिंसा पर दिल्ली पुलिस और जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी प्रशासन आमने-सामने है। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि उसकी अपराध शाखा जामिया हिंसा की जांच करेगी और लोगों को सोशल मीडिया की अफवाहों पर कोई ध्यान नहीं देना चाहिए। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एम एस रंधावा ने कहा कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के उकसावे के बावजूद अधिकतम संयम दिखाया और न्यूनतम शक्ति का इस्तेमाल किया। अपराध शाखा जामिया हिंसा की जांच करेगी। गहन जांच की जाएगी और जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि हिंसा के दौरान डीटीसी की चार बसों, 100 निजी वाहनों और 10 पुलिस बाइकों को नुकसान पहुंचाया गया। एक पुलिसकर्मी आईसीयू में है।

PunjabKesari

दिल्ली पुलिस ने रविवार को हुई हिंसा को लेकर कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है वहीं जामिया की वीसी नजमा अख्तर ने पुलिस पर जबरन यूनिवर्सिटी में घुसने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है। कैंपस में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ प्रदर्शनकारियों का सामना करते हुए कर्मियों को अंदर जाना पड़ा लेकिन हमने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।

PunjabKesari

हमने आग बुझाई है, लगाई नहीं
दिल्ली पुलिस ने बसों में आग लगाने के आरोपों पर कहा कि हमने आग लगाई नहीं बल्कि बुझाई है। दक्षिण पूर्व दिल्ली के पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि डिब्बे और बोतलों में पेट्रोल नहीं पानी था। यह बिल्कुल झूठ है कि दिल्ली पुलिस ने बसों में आग लगाई। जब भीड़ सामान में आग लगा रही थी तब पुलिस ने आसपास के लोगों से पानी लेकर आग बुझाई। जहां तक उस बस की बात है, पुलिस ने पानी की बोतल से उसकी आग को शांत किया। डीसीपी ने बताया कि पास के होटल ने भी पानी लिया गया था। दरअसल जामिया इलाके में हिंसक विरोध के दौरान एक ऐसा विडियो सामने आया, जिसे देखकर दिल्ली पुलिस पर भी सवाल उठने लगे। इस विडियो में एक पुलिसवाला प्लास्टिक का एक कैन बस के पीछे ले जाता हुआ दिख रहा था। पुलिस ने इसी पर जवाब दिया कि कैन में पानी था न कि पेट्रोल।

PunjabKesari

डिप्टी सीएम सिसोदिया ने ट्वीट किया था वीडियो
पुलिस कर्मी के हाथ में पीले कैन वाली फोटो को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट किया। उनका भी आरोप था कि विडियो में दिख रहा है कि पुलिस के संरक्षण में आग लगाई जा रही है। सिसोदिया ने लिखा कि पुलिस किसके इशारे पर यह सब कर रही है।

PunjabKesari

वहीं आज हाथ में तिरंगा लिए हुए, छात्रों ने तालियां पीटीं और केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों ने कहा, “यह सरकार अल्पसंख्यक विरोधी, छात्र विरोधी और गरीब विरोधी है। हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम चुप नहीं बैठेंगे।” कुछ ने प्रदर्शन को ट्विटर, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया मंचों पर लाइव स्ट्रीम किया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!