‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' विज्ञापनों पर केजरीवाल सरकार ने खर्च किए इतने रुपए, प्रदूषण कम करने को लेकर शुरू किया था अभियान

Edited By Seema Sharma,Updated: 27 Jan, 2022 05:25 PM

kejriwal govt spent so much money on red light on gaadi off

दिल्ली सरकार ने पिछले दो साल में वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ'' अभियान से संबंधित विज्ञापनों पर 10.46 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। एक RTI से यह जानकारी मिली।

नेशनल डेस्क: दिल्ली सरकार ने पिछले दो साल में वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान से संबंधित विज्ञापनों पर 10.46 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। एक RTI से यह जानकारी मिली। दिल्ली सरकार द्वारा 16 अक्तूबर 2020 को शुरू किए गए अभियान के तहत, चालकों को लाल बत्ती पर अपने वाहनों को बंद करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। सामाजिक कार्यकर्ता अमित गुप्ता द्वारा दायर सूचना का अधिकार ( RTI) आवेदन के तहत प्राप्त जवाब के अनुसार, दिल्ली सरकार ने साल 2020-21 में अभियान से जुड़े विज्ञापनों पर 10.46 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।

 

शहर सरकार की विज्ञापन एजेंसी ‘शब्दार्थ' के अनुसार, उनसे साल 2021-22 में अभियान से संबंधित विज्ञापनों पर हुए खर्च के संबंध में कोई जानकारी नहीं मांगी गई। उसने बताया कि सरकार ने वित्त साल 2021-22 में अब तक ‘‘प्रदूषण संबंधी विज्ञापनों'' पर 13.06 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। ‘रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ' अभियान के हिस्से के रूप में, पर्यावरण विभाग शहर के प्रमुख ट्रैफिक चौराहों पर नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को तैनात करता है, जो सुनिश्चित करते हैं कि यात्री ट्रैफिक सिग्नल पर रुकते समय इंजन को बंद कर दें।

 

वे उन्हें वाहनों से होने वाले प्रदूषण के बारे में जानकारी देने वाले पर्चे भी बांटते हैं। अधिकारियों के अनुसार, विभाग ने पिछले साल 18 अक्तूबर से 18 दिसंबर तक अभियान के नवीनतम चरण में 100 ट्रैफिक जंक्शन पर सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे और दोपहर 2 बजे से रात आठ बजे की दो पालियों में लगभग 2,500 नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को तैनात किया था। सरकार प्रत्येक स्वयंसेवक को प्रतिदिन 700 रुपए का भुगतान करती है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!