दिल्ली में आज से 6 दिन का लॉकडाउन , कोरोना के बिगड़ते हालात को लेकर केजरीवाल सरकार ने लिया ये फैसला

Edited By vasudha,Updated: 19 Apr, 2021 12:59 PM

kejriwal meeting with lg corona situation

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों में तेज रफ्तार के मद्दनेजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज एक बार फिर उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्य सचिव विजय देव के साथ अहम बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि इस बार बैठक में शहर में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर...

नेशनल डेस्क:  राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों में तेज रफ्तार के मद्दनेजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में 6 दिन के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि दिल्ली में आज रात 10 बजे से अगले सोमवार को सुबह 5 बजे तक 6 दिन के लिए लॉकडाउन लगाया जा रहा है। उन्होंने दिल्ली के बिगड़ते हालातों का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले 24 घंटे में लगभग 23,500 मामले आए हैं। संक्रमण दर बहुत ज्यादा बढ़ गई है। दिल्ली के अस्पतालों में बेड की भारी कमी हो रही है। ICU बेड लगभग खत्म हो रहे हैं। 100 से भी कम ICU बेड बचे हैं। दवाईयों की कमी हो रही है। कोरोना की रफतार को रोकने के लिए मिनी लॉकडाउन का फैसला लिया गया।

PunjabKesari

केजरीवाल के भाषण की बड़ी बातें 

  •  दिल्ली के अंदर कोरोना की वजह से स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति काफी कमजोर हो गई है। 
  • दिल्ली का हेल्थ सिस्टम अपनी सीमा पर पहुंच गया है। किसी भी सिस्टम की अपनी सीमाएं हैं। 
  • अगर हेल्थ सिस्टम ढह गया तो दिल्ली में त्रासदी आ जाए।
  • लॉकडाउन से कोरोना नहीं जाता, सिर्फ स्पीड पर ब्रेक लगता है।
  • ये लॉकडाउन छोटा ही रहेगा, इस दौरान हम दिल्ली में बेड्स की संख्या को बढ़ाएंगे। 

 

PunjabKesari

दिल्लीवासियों के नाम केजरीवाल का संदेश

  • सभी को मिलकर दिल्ली में त्रासदी को आने से रोकना है
  • लॉकडाउन आज रात 10 बजे से अगले सोमवार की सुबह 5 बजे तक 6 दिन के लिए लगाया जा रहा है।
  • यह निर्णय हमने मुश्किल से लिया है।
  • इन 6 दिनों में बेड की करेंगे व्यवस्था ।
  • प्रवासी मजदूरों से अपील दिल्ली छोड़कर मत जाइए।
  • आपके आने जाने में समय और पैसा खराब होगा।
  • दिल्ली में रहिए, यह छोटा लॉकडाउन है और छोटा ही रहेगा।
  • हम पूरी इमानदारी के साथ लड़ेंगे तो मुसीबत से छुटकारा पा लेंगे।

 

PunjabKesari


दिल्ली में कम पड़ रहे आईसूयी बेड
याद हो कि केजरीवाल ने कल कोरोना से दिल्ली की स्थिति को उजागर करते हुए कहा था कि बीते 24 घंटों में यहां संक्रमण पुष्टि की दर बढ़कर करीब 30 फीसदी हो गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण तेज गति से फैलने के चलते शहर के अस्पतालों में कोविड के मरीजों के लिए बिस्तर और ऑक्सीजन की तेजी से कमी पड़ती जा रही है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अब 100 से भी कम आईसूयी बेड बचे हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!