गैस चेंबर बनी दिल्ली में ऑड-ईवन, केजरीवाल बोले- आज सड़क पर नहीं उतरी 15 लाख कारें

Edited By vasudha,Updated: 04 Nov, 2019 04:40 PM

kejriwal says 15 lakh cars did not land in delhi today

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के लिए एक बार फिर पराली जलाए जाने को मुख्य वजह बताय। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत का प्रदूषध दिल्ली अकेले नहीं रोक सकती। पराली के प्रदूषण को कम करना हमारे हाथ में नहीं है...

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में दमघोंटू और विकराल रूप ले चुके वायु प्रदूषण पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि सरकार इसे नियंत्रण में करने के लिए हरंसभव कदम उठा रही है। केजरीवाल ने प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सोमवार से शुरू की गई सम-विषम योजना पर कहा कि पूरे उत्तर भारत में इस समय धुंध की गहरी चादर छाई हुई है। प्रदूषण गंभीर स्थिति में है और सरकार इसे लेकर बहुत चिंतित है। सरकार लोगों को प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। 

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने कहा कि पराली जलाने से जो धुआं दिल्ली आ रहा है, उसे रोकने के लिए सरकार कुछ नहीं कर सकती है लेकिन राजधानी में प्रदूषण को कम करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार की तरफ से लोगों को मास्क बांटे गए हैं। वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए वाहनों खासकर कारों के लिए सम-विषम योजना शुरू की गयी है। आज सुबह से शुरू इस योजना का पूरी दिल्ली में पालन किया जा रहा है। इसका उल्लंघन करने पर बहुत कम चालान करने पड़े हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 30 लाख कारें हैं। योजना के शुरू होने से आज आधी अर्थात 15 लाख कारें सड़कों पर नहीं उतरीं। इससे प्रदूषण कम होगा। 

PunjabKesari

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने सरकार की सम-विषम योजना को जबर्दस्त समर्थन दिया है। सरकार और जनता ने मिलकर ढाई माह में डेंगू को परास्त किया है और उन्हें पूरा भरोसा है कि दिल्ली के लोग मिलकर प्रदूषण को भी मात देंगे। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के विज्ञापन पर काफी धन खर्च करने के उन पर लगाये गये आरोप को राजनीति बताते हुए केजरीवाल ने कहा कि वह झूठ पर झूठ फैला रहे हैं। दिल्ली सरकार का विज्ञापन बजट ही 150 से 200 करोड़ रुपए का है और अभी भी काफी पैसा इस मद में शेष है। सरकार ने विज्ञापन का पैसा डेंगू जागरुकता अभियान पर खर्च किया। दिल्ली सरकार के डेंगू अभियान को अनूठा बताते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता के साथ इस जानलेवा बुखार पर काबू पाया गया। 

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने कहा कि जावड़ेकर को दिल्ली के लोगों की तारीफ करनी चाहिए न कि उनके इतने बड़े प्रयास को कमजोर करना चाहिए। उत्तर भारत के प्रदूषण पर केंद्र सरकार को ही काम करना होगा और हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में पराली को जलाने से रोकने पर केंद्र ही कुछ कर सकता है। इसके लिए दिल्ली को दोषी ठहराना उचित नहीं है। केंद्र को सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर इसके विकल्प की तलाश करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता सम-विषम का समर्थन और पालन कर रही है तो दूसरी तरफ भाजपा इसका विरोध कर रही है जो ठीक नहीं है। भाजपा को दिल्ली के लोगों के प्रयास का साथ देना चाहिए न कि राजनीति करनी चाहिए। दिल्ली यातायात पुलिस से लोगों को सम-विषम योजना का पालन कराने और लोगों के सहयोग की अपील करते हुए केजरीवाल ने कहा कि जरूरत पड़ने वह उप राज्यपाल से इस संबंध में बातचीत करेंगे। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!