लोगों को छुट्टी मनाने के लिए जम्मू-कश्मीर आने का न्यौता देते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को कहा कि उनका प्रशासन पर्यटकों को ''धरती पर स्वर्ग'' की सुरक्षित, सुखद और यादगार यात्रा का आश्वासन देता है।
जम्मू : लोगों को छुट्टी मनाने के लिए जम्मू-कश्मीर आने का न्यौता देते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को कहा कि उनका प्रशासन पर्यटकों को 'धरती पर स्वर्ग' की सुरक्षित, सुखद और यादगार यात्रा का आश्वासन देता है। सिन्हा ने कहा कि सैलानियों की संख्या के बढऩे से केंद्र शासित प्रदेश में पर्यटन सेक्टर पटरी पर लौट रहा है।
उपराज्यपाल ने दो दिवसीय पहलगाम विंटर कार्निवल के समापन कार्यक्रम में डिजिटल माध्यम से हिस्सा लेते हुए कहा, "पूरी दुनिया के सैलानियों को धरती पर स्वर्ग जम्मू-कश्मीर की सुरक्षित, सुखद और यादगार यात्रा का आश्वासन देता हूं। आइए और जम्मू कश्मीर की खूबसूरती, समृद्ध संस्कृति एवं विरासत के गवाह बनिए।"
कोरोना का कहर-कर्नाटक ने केरल के साथ लगीं सीमाएं बंद कीं, लोगों की बढ़ी मुश्किलें...लगा...
NEXT STORY