अयोध्या विवाद: Google Map में राम जन्मभूमि की जगह लिख दिया- 'मंदिर यहीं बनेगा'

Edited By vasudha,Updated: 01 Dec, 2018 05:33 PM

mandir yahi banega marker appears on google maps

इन दिनों अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले को लेकर देशभर में गरमागरमी का माहौल है...

नेशनल डेस्क: इन दिनों अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले को लेकर देशभर में गरमागरमी का माहौल है। जहां एक तरफ हिंदूवादी संगठनों ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, तो वहीं इसी घमासान के बीच गूगल मैप की एक बड़ी गलती सामने आई है। दरअसल, गूगल पर राम जन्मभूमि स्थल सर्च करने पर जो तस्वीर दिखाई दे रही है, उसमें मंदिर यहीं बनेगा लिखा गया है। हालांकि, गूगल ने अपनी गलती को सुधारते हुए इसे तुरंत हटा दिया। 
PunjabKesari

गूगल ने बताया कि इंटरनेट यूजर्स को यह सुविधा दी जाती है कि वह किसी स्थल को मार्क कर उसका नामकरण कर सकते हैं। ऐसे में, किसी यूजर ने राम जन्मभूमि स्थल के पास 'मंदिर यहीं बनेगा' मार्क कर दिया। कंपनी ने बताया कि शिकायत मिलने की तुरंत बाद ही इसे हटा दिया गया। ऐसी गलती ना हो, इसके लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं।
PunjabKesari

बता दें कि इससे पहले भी गूगल मैप्स में कश्मीर को विवादित हिस्सा और फलस्तीन को इजरायल का हिस्सा दिखा दिया गया था। गौरतलब है कि सितंबर 2010 में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में अपना निर्णय सुनाते हुए विवादित स्थल की एक-तिहाई जमीन मुस्लिम पक्ष और बाकी जमीन दो अन्य पक्षकारों को देने का आदेश दिया था। इस निर्णय को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी गई थी, जहां यह मामला अभी लंबित है।
 

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!