मारुति सुजुकी ने रिकॉल कीं 16 हजार से अधिक गाड़ियां, फ्यूल पंप मोटर में खराबी के कारण कंपनी ने लिया फैसला

Edited By Parminder Kaur,Updated: 23 Mar, 2024 11:41 AM

maruti suzuki recalls over 16000 cars

मारुति सुजुकी इंडिया ने Wagon R और Baleno की 16,000 से अधिक गाड़ियों को रिकॉल किया है। इन दोनों गाड़ियों में फ्यूल पंप की मोटर में गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद यह फैसला किया गया। कंपनी ने बताया है कि इस गड़बड़ी के कारण गाड़ी स्‍टार्ट करने में...

ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी इंडिया ने Wagon R और Baleno की 16,000 से अधिक गाड़ियों को रिकॉल किया है। इन दोनों गाड़ियों में फ्यूल पंप की मोटर में गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद यह फैसला किया गया। कंपनी ने बताया है कि इस गड़बड़ी के कारण गाड़ी स्‍टार्ट करने में परेशानी आ सकती है।

PunjabKesari
मारुति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि वह ईंधन पंप मोटर के एक हिस्से में संभावित खराबी को ठीक करने के लिए बलेनो और वैगनआर मॉडलों की 16,000 से अधिक इकाइयों को वापस मंगा रही है। कंपनी ने 30 जुलाई 2019 और एक नवंबर 2019 के बीच बनाई गई बलेनो की 11,851 गाड़ियां और वैगनआर की 4,190 गाडियां वापिस बुलाई हैं।

PunjabKesari
कंपनी ने आगे कहा- इन गाड़ियों के ईंधन पंप मोटर के एक हिस्से में संभावित खराबी है। इससे दुर्लभ मामले में इंजन रुक सकता है या इंजन शुरू होने में समस्या हो सकती है। प्रभावित वाहन मालिकों को उचित समय में हिस्से को मुफ्त में बदलने के लिए उनसे मारुति सुजुकी के अधिकृत डीलर वर्कशॉप द्वारा संपर्क किया जाएगा। यह हाल के समय में मारुति का सबसे बड़ा रिकॉल है। पिछले साल जुलाई में मारुति ने S-Presso और Eeco मॉडल की 87,599 गाड़ियां वापस मंगाई थीं। इन गाड़ियों स्टीयरिंग टाई रॉड में गड़बड़ी थी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!