देश की पहली 7-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी Mercedes-Benz EQB 300 हुई लॉन्च, GLB ने भी रखा भारत में कदम

Edited By Parminder Kaur,Updated: 02 Dec, 2022 03:12 PM

mercedes benz glb and eqb suv launched in india

Mercedes-Benz India ने अपनी दो नई एसयूवी GLB और EQB 300 EV को भारतीय बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने Mercedes-Benz GLB को तीन वेरिएंट्स 200, 220d, और 220d 4MATIC में लॉन्च किया है। GLB 200 की कीमत 63.8 लाख, GLB 220d की कीमत 66.8 लाख और GLB 220d...

ऑटो डेस्क. Mercedes-Benz India ने अपनी दो नई एसयूवी GLB और EQB 300 EV को भारतीय बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने Mercedes-Benz GLB को तीन वेरिएंट्स 200, 220d, और 220d 4MATIC में लॉन्च किया है। GLB 200 की कीमत 63.8 लाख, GLB 220d की कीमत 66.8 लाख और GLB 220d 4MATIC की कीमत 69.8 लाख है। वहीं Mercedes ने EQB 300 इलेक्ट्रिक कार को 74.50 लाख की शुरुआती कीमत लॉन्च किया है। आइए जानते हैं इन कार्स के बारे में...

PunjabKesari

 

Mercedes-Benz GLB

PunjabKesari

नई Mercedes-Benz GLB में 1.3-लीटर का टर्बोचार्ज्ड-पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 163bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं 2.0-लीटर डीजल इंजन 190bhp की पावर और 400Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन में आपको 7 स्पीड और डीजल इंजन के साथ 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो Mercedes-Benz GLB में पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिकल एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, सात एयरबैग और दो 10.25 इंच की स्क्रीन (एक इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एक इंफोटेनमेंट सिस्टम) दिया गया है। 

Mercedes-Benz EQB 300

PunjabKesari

नई Mercedes-Benz EQB 300 में 66.5kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो 228bhp की पावर और 390Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। सिंगल चार्ज पर ये इलेक्ट्रिक कार 423km की रेंज देती है। इसे AC और DC चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। 11kW एसी चार्जर से EQB को 6 घंटे में 10-100% चार्ज किया जा सकता है और 100kW डीसी फास्ट चार्जर से 32 मिनट में इसे 10-80% चार्ज किया जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो Mercedes-Benz EQB 300 में एलईडी हेडलैम्प्स, ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल, एलईडी टेल लाइट्स, 18-इंच के अलॉय व्हील्स, पावर्ड टेलगेट, वायरलेस चार्जिंग, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट्स, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। 

 

सबसे बड़ी खासियत

PunjabKesari

इन दोनों गाड़ियों को हमने चलाया है। बात GLB की करें तो उसे बेबी GLS कहना गलत नहीं होगा क्योंकि उसका लुक एंड फील Mercedes की GLS जैसा ही है। ...फिर चाहे हम फ्रंट की बात करें, रियर की करें या फिर साइड प्रोफाइल की करें। ग्राउंड क्लीयरेंस अच्छा-खासा है इसलिए गाड़ी पर थोड़ी बहुत ऑफ रोडिंग भी कर सकते हैं। EQB एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है लेकिन ग्राउंड क्लीयरेंस उसका भी बेहद खास है जिसके चलते उसे कहीं पर भी लेकर जा सकते हैं। EQB देश में लॉन्च होने वाली पहली 7-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी है। इन दोनों एसयूवी को भारत में क्प्लीट ब्लिट यूनिट के तौर पर बेचा जाएगा। इतना ही नहीं Mercedes-Benz के इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लाइन-अप में EQB सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी है।

 

EQB के साथ मिलेगा फ्री चार्जर

PunjabKesari

इलेक्ट्रिक एसयूवी EQB के साथ कंपनी एसी वॉलबॉक्स चार्जर फ्री में दे रही है। आपको बता दें, EQB साल 2022 में भारत में लॉन्च हुई Mercedes की तीसरी इलेक्ट्रिक कार है। इससे पहले कंपनी ने EQS 53 AMG और EQS 580 लॉन्च की थी।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!