राफेल के मिलते ही भारतीय वायुसेना के बेड़े से हटेंगे मिग-21 विमान

Edited By Seema Sharma,Updated: 05 Mar, 2019 11:36 AM

mig 21 aircraft will replace from indian air force as soon as rafale arrives

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने 60 साल से भी पुराने मिग-21 विमान से पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मारकर हर किसी को हैरान कर दिया था। वहीं खबर है कि भारतीय वायुसेना अपने पुराने मिग विमानों

नेशनल डेस्कः भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने 60 साल से भी पुराने मिग-21 विमान से पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मारकर हर किसी को हैरान कर दिया था। वहीं खबर है कि भारतीय वायुसेना अपने पुराने मिग विमानों को अगले तीन सालों में हटाने पर विचार कर रही है। हिन्दुस्तान टाइमस की रिपोर्ट के मुताबिक अत्‍याधुनिक लड़ाकू विमान राफेल अगले तीन साल में मिग-21 विमान की जगह लेंगे। इसी साल के अंत तक भारत को राफेल मिलने शुरू हो जाएंगे और इसके बाद धीरे-धीरे मिग-21 विमानों को हटाने की कवायद भी शुरू होगी।

रक्षा मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक साल 2022 तक सभी मिग-21 विमानों को हटाने का काम किया जाएगा। इसके बाद मिग-27 और मिग-29 विमानों को हटाया जाएगा। वायुसेना साल 2030 तक मिग सीरीज के सभी विमानों को हटा देगी। भारत को सितंबर, 2019 में पहला राफेल मिलने की संभावना है। रिपोर्ट के मुताबिक अभी भारत के पास करीब 40 से 45 मिग-21 विमान हैं। इनमें से ज्यादातर विमानों का इस्तेमाल ट्रेनिंग देने के लिए किया जाता है। भारतीय वायुसेना को 1964 में पहला सुपरसोनिक लड़ाकू विमान मिग-21 मिला था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!