जब कुएं से पानी की जगह निकलनें लगा दूध, तो लोगों ने कहा...

Edited By ,Updated: 03 Apr, 2016 04:19 PM

milk instead of water from the well thought out when the people said

आपने दुनिया में बहुत से चमत्कारों के बारे में जरुर देखा या सुना होगा। एेसी ही एक घटना सामने आई है जिसे लोग किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहें है। माना जा रहा है कि हाथरस के पास सिकंदरपुर गांव के एक कुएं का पानी अचानक दूध में बदल...

नई दिल्ली: आपने दुनिया में बहुत से चमत्कारों के बारे में जरुर देखा या सुना होगा। एेसी ही एक घटना सामने आई है जिसे लोग किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहें है। माना जा रहा है कि हाथरस के पास सिकंदरपुर गांव के एक कुएं का पानी अचानक दूध में बदल गया। गांव के लोगों का मानना है कि कुंए से 'चमत्कारी जल' निकल रहा है जिससे लोगों की तमाम बीमारियां दूर हो रही हैं। जिसे किसी चमत्कार से कम नहीं माना जा सकता। 

 

ऐसा दावा सिकंदरपुर गांव के लोग कर रहे हैं। गांव की मुनीसा नाम की एक महिला ने होली की रात राम, सीता और लक्ष्मण की खण्डित मूर्ति को एक पुराने कुएं में फेंक दिया था। मुनीसा का कहना है कि मूर्तियों के गिरते ही कुएं में धुआं भर गया और कुछ घंटों बाद कुएं का जल स्तर भी अचानक बढ़ गया।

 

गांव वालों का कहना है कि यह कुंआ काफी समय से इस्तेमाल नहीं हो रहा था, लेकिन अब इसमें से साफ और दूध की तरह सफेद पानी निकल रहा है। जब से यह खबर आसपास के इलाकों में फैली है, तब से ही यहां आने वाले लोगों का तांता लग गया है। लोग इसे तीर्थ स्थान मानकर कुएं के दर्शन और स्नान करने आ रहे हैं। 

 

हालांकि स्थानीय प्रशासन गांव वालों की बातों से सहमत नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि वो कुएं के पानी की जांच करवाएंगे।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!