जम्मू कश्मीर विधानसभा में बुधवार को सोपोर से विधायक अब्दुल्ल रशीद डार ने आरएसएस की तुलना कुत्तों से कर दी जिस पर विपक्ष ने काफी ठहाके लगाए। डार ने कहा कि कश्मीर में कुत्तों की संख्या काफी हो गई है और कुत्तों ने एक बच्ची को भी मार डाला है।
जम्मू: जम्मू कश्मीर विधानसभा में बुधवार को सोपोर से विधायक अब्दुल्ल रशीद डार ने आरएसएस की तुलना कुत्तों से कर दी जिस पर विपक्ष ने काफी ठहाके लगाए। डार ने कहा कि कश्मीर में कुत्तों की संख्या काफी हो गई है और कुत्तों ने एक बच्ची को भी मार डाला है। डार ने कहा, लगता है कुत्तों ने भी नागपुर से ट्रेनिंग ले रखी है।
गौरतलब है कि नागपुर में आरएसएस का मुख्यालय है। ऐसे में कुत्तों को आरएसएस से जोडक़र विधायक ने विवाद पैदा करने की कोशिश की है। वहीं एमएलसी विक्रम रंधावा ने डार के इस बयान को कश्मीरी संकुचित मानसिकता करार दिया है। उन्होंने विधायक के खिलाफ एक्शन की भी मांग की और कहा कि सदन में इस तरह का बयान देने पर उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए।
ढूँढिये अपने सही जीवनसंगी को अपने ही समुदाय में भारत मैट्रिमोनी पर - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करे!राबड़ी को राजद में मिली बड़ी जिम्मेदारी, शहाबुद्दीन को किया संगठन से बाहर
NEXT STORY