20 हजार से अधिक स्वयंसेवी ‘एके' मोबाइल ऐप के जरिए पार्टी में शामिल: आप

Edited By shukdev,Updated: 19 Nov, 2019 05:10 PM

more than 20 thousand volunteers join the party through  ak  mobile app aap

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता पंकज गुप्ता ने मंगलवार को दावा किया कि 20 हजार से अधिक स्वयंसेवी ‘एके'' मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए पार्टी में शामिल हुए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले महीने इस मोबाइल एप्लीकेशन की शुरुआत की थी।...

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता पंकज गुप्ता ने मंगलवार को दावा किया कि 20 हजार से अधिक स्वयंसेवी ‘एके' मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए पार्टी में शामिल हुए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले महीने इस मोबाइल एप्लीकेशन की शुरुआत की थी। गुप्ता ने कहा कि ऐप को लगभग 50 हजार बार डाउनलोड किया गया है और यह ऐप लोगों तक सीधे पहुंचने में पार्टी की मदद कर रहा है। उन्होंने कहा,‘इससे पूर्व केवल भाजपा का नजरिया ही मीडिया में आ रहा था लेकिन ऐप के जरिए, हम अब लोगों तक सीधे पहुंचकर अपना पक्ष रखने में समक्ष हैं।' 

अगले वर्ष प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल ने स्वयंसेवियों और लोगों के संपर्क में रहने और आप के खिलाफ झूठी खबरों को फैलाए जाने से निपटने के लिए पिछले महीने अपने खुद के मोबाइल ऐप की शुरुआत की थी। केजरीवाल ने देश के लोगों और विश्वभर में रह रहे भारतीय मूल के लोगों से भी ‘एके' ऐप को डाउनलोड कर उनसे और आम आदमी पार्टी से सीधे जुड़ने की अपील की थी। दिल्ली में अगले वर्ष फरवरी में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!