मुंबई: भारी बारिश की चेतावनी-लोकल की रफ्तार थमी व उड़ानों में देरी, स्कूल बंद

Edited By Seema Sharma,Updated: 04 Sep, 2019 12:37 PM

mumbai orange rain alert

देश की वाणिज्यक नगरी मुंबई और उसके निकटवर्ती जिलों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से शहर के विभिन्न हिस्से जलमग्न हो गए जिससे जनजीवन पर खासा असर पड़ा है। मुंबई और उसके ईदगिर्द के जिलों में मंगलवार को मूसलाधार बारिश हुई।

मुंबईः देश की वाणिज्यक नगरी मुंबई और उसके निकटवर्ती जिलों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से शहर के विभिन्न हिस्से जलमग्न हो गए जिससे जनजीवन पर खासा असर पड़ा है। मुंबई और उसके ईदगिर्द के जिलों में मंगलवार को मूसलाधार बारिश हुई। मौसम विभाग ने बुधवार को भी भारी बारिश की चेतावनी दी है जिससे लोगों की दिक्कतें और बढ़ सकती हैं। मूसलाधार बारिश ने मुंबई की जीवनरेखा मानी जाने वाली लोकल ट्रेनों का आवागमन खासा प्रभावित हुआ है। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने भारी बारिश की आशंका के कारण आज स्कूल बंद रखने का आदेश दिया। जलभराव की वजह से जगह-जगह बस मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है।

PunjabKesari

लोगों से समुद्र के आसपास नहीं जाने की अपील की गई है। बीएमसी ने ट्विटर कर कहा ‘‘मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है। हम मुंबई के लोगों से आग्रह करते हैं कि समुद्र के नजदीक अथवा जलभराव क्षेत्रों में जाने से बचें। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए 1916 नंबर जारी किया गया। भारी बारिश के कारण विमान सेवा पर भी असर पड़ा हैं।

PunjabKesari

उड़ानों में 15 मिनट से लेकर 30 मिनट तक की देरी हो रही है। हार्बर लाइन पर रेल सेवा पर बुरा असर पड़ा हैं और कुछ ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ा है। बीएमसी ने आज भारी बारिश की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में अवकाश का ऐलान किया है। यह भी निर्देश दिए गए हैं कि बच्चे जिन विद्यालयों में पहुंच गए हैं, प्रबंधन उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाने का प्रबंध करें।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!