नायडू का विपक्ष पर हमला, कहा- जनता को किया जा रहा गुमराह

Edited By Yaspal,Updated: 23 Jan, 2019 08:55 PM

naidu attacked the opposition said  misleading the people

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं तेलगु देशम पार्टी(तेदेपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने कापूस समुदाय को दिए पांच प्रतिशत के आरक्षण को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और वाईएसआर

अमरावतीः आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं तेलगु देशम पार्टी(तेदेपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने कापूस समुदाय को दिए पांच प्रतिशत के आरक्षण को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है।

कापूस समुदाय को दिया जाएगा आरक्षण
नायडू बुधवार को तेदेपा कार्यकर्ताओं को टेलीकांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए कहा,‘‘हमारी सरकार ने कापूस समुदाय को पांच प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया है जो केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक रुप से पिछड़े वर्गों को दिए गए 10 प्रतिशत आरक्षण में से दिया जाएगा। लेकिन कापूस समुदाय को पांच प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने का हवाला देते हुए भाजपा और वाईएसआरसीपी जातियों को आपस में बांट देना चाहती है और इनके बीच आपसी शत्रुता पैदा करने की साजिश रच रही है।’’

झूठ फैला रहा विपक्ष
इसके साथ ही नायडू ने कार्यकर्ताओं को विपक्ष के झूठे प्रचार का जोरदार तरीके से मुकाबला करने की बात भी कही है। नायडू ने विपक्षी पार्टियों से पूछा,‘‘अगर वे आर्थिक रुप से पिछड़े वर्गों को दिए गए 10 प्रतिशत आरक्षण में से पांच प्रतिशत आरक्षण कापूस समुदाय को दे रहे है तो उनको इस पर क्या आपत्ति है?’’

प्रधानमंत्री के 85 प्रतिशत भ्रष्टाचार खत्म होने के दावे की खिल्ली उड़ाते हुए नायडू ने कहा,‘‘रिर्जव बैंक के पूर्व गर्वनर के दावोस में दिए बयान ने मोदी के दावे को उजागर कर दिया है।’’ उन्होंने कहा,‘‘भाजपा अभी तक कोलकाता में हुई गैर-भाजपा दलों की यूनाईटेड इंडिया रैली के सदमे से बाहर नहीं आ पायी है।’’ इसी के साथ उन्होंने एक बार फिर इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) की स्वायत्ता पर सवाल खड़ा किया और बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!