महिला सांसद पर भड़के PM मोदी: भाजपा की अहम बैठक का बना रही थी वीडियो

Edited By Anil dev,Updated: 27 Aug, 2018 01:23 PM

narendra modi bjp priyanka rawat sushma swaraj lk advani

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में उस समय एक महिला सांसद पर भड़क गए जब उन्होंने देखा कि वह लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तमाम लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों की बैठक का वीडियो अपने मोबाइल फोन पर बना रहीं थी।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में उस समय एक महिला सांसद पर भड़क गए जब उन्होंने देखा कि वह लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तमाम लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों की बैठक का वीडियो अपने मोबाइल फोन पर बना रहीं थी। 

PunjabKesari

जानकारी मुताबिक इस बैठक में करीब 250 सांसद मौजूद रहे, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर बैठे थे और उनके साथ गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, लालकृष्ण आडवाणी आदि गणमान्य लोग बैठे हुए थे। तभी पीएम मोदी की नजर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से सांसद प्रियंका रावत पर पड़ी, जो कि इस बैठक की रिकॉर्डिंग करने में जुटी थीं। 

PunjabKesari

यह बात पीएम मोदी को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने तुंरत सांसद से तुरंत रिकॉर्डिंग बंद कर मोबाइल फोन स्विच ऑफ करने के आदेश दिए। लेकिन पीएम इतने पर भी संतुष्ट नहीं हुए, उन्होंने पार्टी के कार्यकारिणी के एक सदस्य को जिम्मेदारी दी गई कि वह यह सुनिश्चित करें महिला सांसद ने रिकॉर्डिंग को डिलीट किया है या नहीं। 

PunjabKesari

महिला सांसद का है विवादों से पुराना रिश्ता
यह पहला मौका नहीं है जब प्रियंका रावत ऐसे किसी मामलें को लेकर सुर्खियों में आई हो। इससे पहले भी एक ट्रेनी आईएएस अधिकारी को धमकाया था और उनका वीडियो सामने आ गया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह कहती हैं कि मैं तुम्हारा जीना मुश्किल कर दूंगी अगर मेरे कार्यकर्ताओं को कोई दिक्कत हुई। यह वीडियो सोशल मीडिया काफी वायरल हुआ था। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!