राष्ट्र की सामूहिक शक्ति और देश के हौसले को पीएम मोदी क सलाम, पढ़ें मन की बात की बड़ी बातें

Edited By vasudha,Updated: 30 May, 2021 12:28 PM

narendra modi mann ki baat updates

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात में हाल में आए चक्रवातों का जिक्र करते हुए देश की जनता के हौंसले को सलाम किया। इसके साथ ही उन्होंने अपनी सरकार के 7 साल पूरे होने पर कहा कि इन वर्षों में देश ''सबका साथ, सबका विकास, सबका...

नेशनल डेस्क:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात में हाल में आए चक्रवातों का जिक्र करते हुए देश की जनता के हौंसले को सलाम किया। इसके साथ ही उन्होंने अपनी सरकार के 7 साल पूरे होने पर कहा कि इन वर्षों में देश 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के मंत्र पर चला है। cyclone 'ताऊ-ते, ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन, कोरोना जांच से लेकर  कृषि व्यवस्था तक पीएम मोदी ने आज इन मुद्दों पर की विस्तार से चर्चा। 

PunjabKesari

  • अभी अभी पिछले 10 दिनों में ही देश ने फिर 2 बड़े cyclone 'ताऊ-ते' और पूर्वी coast पर cyclone यास का सामना किया। देश और देश की जनता इनसे पूरी ताकत से लड़ी और कम से कम जनहानि सुनिश्चित की।
  • केंद्र, राज्य सरकारें और स्थानीय प्रशासन सभी एक साथ मिलकर इस आपदा के सामने करने में जुटे हैं। मैं उन सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपने करीबियों को खोया है।
  • विपदा की इस कठिन और असाधारण परिस्थिति में cyclone से प्रभावित हुए सभी राज्यों के लोगों ने जिस प्रकार से साहस का परिचय दिया है। उसके लिए मैं आदरपूर्वक सभी नागरिकों की सराहना करना चाहता हूं।
  • कोरोना की शुरुआत में देश में सिर्फ एक ही testing lab थी, लेकिन आज ढाई हजार से ज्यादा labs काम कर रही हैं। शुरू में कुछ 100 test एक दिन में हो पाते थे, अब 20 लाख से ज्यादा test एक दिन में हो रहे हैं।
  • हमारे कितने ही वैज्ञानिक, Industryके experts और technicians भी युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं।
  • कितने ही Frontline workers, sample collection के काम में लगे हुए हैं। संक्रमित मरीजों के बीच जाना, उनका sample लेना, ये कितनी सेवा का काम है।

PunjabKesari

  • आप सोचिए, हमारे देश में इतना बड़ा संकट आया, इसका ऐसे देश की हर एक व्यवस्था पर पड़ा। कृषि व्यवस्था ने खुद को इस हमले से काफी हद तक सुरक्षित रखा। सुरक्षित ही नहीं रख, बल्कि प्रगति भी की, आगे भी बढ़ी।
  •  
  •  देश ने वो काम किया है जो पहले कभी नहीं हुआ। सामान्य दिनों में हमारे यहां एक दिन में 900 मीट्रिक टन ऑक्सिजन का उत्‍पादन होता था जो अब 10 गुना तक बढ़ गया है।
  • एक नया विश्वास देश में आयुष्मान योजना से भी आया है। जब कोई गरीब मुफ्त इलाज से स्वस्थ होकर घर आता है तो उसे लगता है कि उसे नया जीवन मिला है।
  • हमने पहली wave में भी पूरे हौंसले के साथ लड़ाई लड़ी थी, इस बार भी वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में भारत विजयी होगा। दो गज दूरी, मास्क से जुड़े नियम हों या फिर vaccine, हमें ढिलाई नहीं करनी है। यही हमारी जीत का रास्ता है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!