जम्मू-कश्मीर में सेना कर रही आतंकवाद का खात्मा, अक्टूबर तक 200 आतंकियों को किया ढेर

Edited By Anil dev,Updated: 03 Nov, 2020 11:05 AM

national news jammu and kashmir terrorists shopian pulwama hizbul army

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल इस साल आतंकियों की कमर तोड़कर रख दी है। अक्टूबर तक के आंकड़े में जम्मू कश्मीर से सुरक्षा बलों ने 200 आंतकियों को मौत के घाट उतारा है। साल 2019 में 159 आतंकी मारे गए थे और इस साल अक्टूबर तक ही 200 आतंकियों को ढेर कर दिया...

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल इस साल आतंकियों की कमर तोड़कर रख दी है। अक्टूबर तक के आंकड़े में जम्मू कश्मीर से सुरक्षा बलों ने 200 आंतकियों को मौत के घाट उतारा है। साल 2019 में 159 आतंकी मारे गए थे और इस साल अक्टूबर तक ही 200 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। इस साल मारे गये आतंकियों में कई टॉप कमांडर और बड़े आतंकी शामिल है। अगर पिछले साल की बात करें तो 12 महीने में 157 आतंकियों को ढेर किया था। 

PunjabKesari

जानकारी मुताबिक अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के 28 आतंकवादियों का खात्मा हुआ। जबकि जुलाई और अक्टूबर में 21 आतंकवादी मारे गए।  दक्षिण कश्मीर में सबसे ज्यादा मुठभेड़ हुई हैं, जहां अक्टूबर तक कुल 138 आतंकवादी खत्म किए गए। शोपियां और पुलवामा जैसे इलाकों में आतंकवादी समूहों के लिए स्थानीय युवाओं की भर्ती के उदाहरणों में 98 आतंकवादियों के मुठभेड़ दर्ज किए गए हैं।

PunjabKesari

इस साल मारे गए आंतकियों में सबसे ज्यादा लोग हिज्बुल के मारे गए हैं। जिन इलाकों मे एनकाउंटर हुए सबसे ज्यादा आतंकी इसी तरह के इलाकों में एक्टिव रहते हैं। युवाओं को आतंकी बहला कर अपने साथ ले जाते हैं और आतंकी बनने की ट्रेनिंग देते हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!