देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ के पार, 24 घंटे में 347 लोगों की मौत

Edited By Anil dev,Updated: 19 Dec, 2020 11:30 AM

national news punjab kesari patients india cases

कोरोना संक्रमण के निरंतर नये मामले सामने आने से इनकी कुल संख्या एक करोड़ से अधिक हो गयी है और यह आंकड़ा पार करने वाला भारत विश्व का दूसरा देश बन गया है हालांकि अच्छी बात यह है कि देश में संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ गयी है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या...

 नेशनल डेस्क: कोरोना संक्रमण के निरंतर नये मामले सामने आने से इनकी कुल संख्या एक करोड़ से अधिक हो गयी है और यह आंकड़ा पार करने वाला भारत विश्व का दूसरा देश बन गया है हालांकि अच्छी बात यह है कि देश में संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ गयी है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर तीन लाख के करीब रह गयी है। विश्व में अब तक सर्वाधिक 1.74 करोड़ से अधिक मामले अमेरिका में सामने आये हैं और अब भारत में भी यह आंकड़ा एक करोड़ के पार हो गया है। ब्राजील तीसरे स्थान पर है जहां अब तक 71.62 मामले सामने आये हैं परंतु इन दोनों देशों में भारत की तुलना में कोरोना से बहुत अधिक मौतें हुई हैं। अमेरिका में 3.13 लाख, ब्राजील में 1.85 और भारत में 1.45 लाख मौतें हुई हैं।

PunjabKesari

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 25,153 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमण के कुल मामले 1,00,04,600 हो गये। इस दौरान 29,885 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 95.50 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 95.46 प्रतिशत हो गयी है। सक्रिय मामले 5080 कम होकर 3.08 लाख पर आ गये हैं और इसकी दर 3.09 प्रतिशत रह गयी। इसी अवधि में 347 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,45,136 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है। केरल में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले सबसे ज्यादा 732 बढ़े हैं, हालांकि यहीं सर्वाधिक 4701 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में सक्रिय मामले 59,043 हो गये हैं तथा 23 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 2757 हो गयी। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 6.32 लाख हो गयी। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 2582 घटकर 61,471 रह गए हैं।

PunjabKesari

इस दौरान 75 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 48,574 हो गया है। वहीं अभी तक 17.78 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 779 कम होकर 11,419 रह गयी। वहीं 37 मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 10,219 हो गयी है। दिल्ली में 5.93 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 175 बढ़कर 15,339 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,989 पर पहुंच गया है तथा अब तक 8.79 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मामले 77 घटकर 4377 हो गये। राज्य में अब तक कोरोना से 7070 लोगों की मौत हुई है और 8.66 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 195 सक्रिय मामले घटे हैं और इनकी संख्या 17,955 हो गयी है। इस महामारी से 8154 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.46 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 9781 रह गयी है तथा अभी तक 11,954 लोगों की मौत हुई है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!