भारत में 80 लाख के करीब मरीज हुए कोरोनामुक्त, 24 घंटे में आए 40 हजार से कम नए मामले

Edited By vasudha,Updated: 10 Nov, 2020 12:00 PM

nearly 80 lakh patients become corona free in india

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 38,073 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 85,91,730 हो गए। वहीं 79,59,406 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 92.64 प्रतिशत हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय...

नेशनल डेस्क:  भारत में एक दिन में कोविड-19 के 38,073 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 85,91,730 हो गए। वहीं 79,59,406 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 92.64 प्रतिशत हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 448 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,27,059 हो गई है। देश में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.48 प्रतिशत है। 

 

5 लाख से ज्यादा लोगों का चल रहा इलाज
वहीं लगातार 12 दिनों से उपचाराधीन लोगों की संख्या छह लाख से कम है। आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 5,05,265 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 5.88 प्रतिशत है। भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार नौ नवम्बर तक कुल 11,96,15,857 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 10,43,665 नमूनों का परीक्षण सोमवार को ही किया गया। 

 

उत्तर प्रदेश में सुधर रहे हालात 
वहीं दूसरे राज्यों की बात करें तो दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में 742 मामलों की कमी आने से संख्या घटकर 32,955 रह गयी। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,410 तक पहुंच गया है तथा अब तक करीब 8.04 लाख से अधिक स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मरीजों की संख्या में 168 की कमी होने से इनकी संख्या घटकर 21,235 रह गयी। राज्य में अभी तक कोरोना से 6,802 लोगों की मौत हुई है और 8.16 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान कोरोना के सक्रिय मामलों में 284 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 22,965 हो गई है तथा इस महामारी से 7,231 लोगों की मौत भी हुई है। राज्य में अब तक 4.69 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। 

 

दिल्ली में 4 लाख के करीब मरीज हुए संक्रमणमुक्त
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों में 69 की कमी आयी है और यह संख्या घटकर 18,825 हो गयी है तथा अभी तक 11,362 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7.15 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। केरल में सक्रिय मामले में 2412 की कमी होने के बाद इनकी संख्या 79,528 हो गई है और अब तक 1,714 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4.08 लाख से अधिक हो गयी है। ओडिशा में सक्रिय मामले बढ़कर 11,663 हो गये हैं और 1,441 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त होने वाले लोगों की संख्या 2.89 लाख से अधिक हो गयी है। दिल्ली में इस दौरान इस महामारी के सक्रिय मामलों में 2062 की कमी आयी है जिससे यह संख्या घटकर 39,795 हो गयी है। राष्ट्रीय राजधानी में इस महामारी के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 7,060 हो गयी है तथा अब तक 3.96 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। 

 

पश्चिम बंगाल में अब तक 3.67 लाख लोग हुए स्वस्थ 
तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 18,581 रह गए हैं और 1385 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.32 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामलों में 545 की कमी आने के बाद संख्या घटकर 34,021 हो गयी है और 7,350 लोगों की मौत हुई है। इस राज्य में अब तक 3.67 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,934 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.28 लाख से अधिक हो गई है जबकि अब तक 4,338 लोगों की मौत हो चुकी हैं। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 8,050 हो गयी है तथा 1.67 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3,034 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। 

 

गुजरात में बढ़े सक्रिय मामले 
गुजरात में सक्रिय मामले बढ़कर 12,291 हो गए हैं तथा 3,765 लोगों की मौत हुई है और 1.65 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले बढ़कर 6,503 हो गये हैं। राज्य में कोरोना से 1,151 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.15 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 1,998, हरियाणा में 1,919, छत्तीसगढ़ में 2,464, जम्मू-कश्मीर में 1,542, उत्तराखंड में 1,075, असम में 947, झारखंड में 905, पुड्डुचेरी में 647, गोवा में 643, त्रिपुरा में 359, हिमाचल प्रदेश में 384, चंडीगढ़ में 237, मणिपुर में 197, मेघालय में 94, लद्दाख में 85, सिक्किम में 79, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 60, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में 46-46 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!