न्‍यूजीलैंड पूरी तरह कोरोना फ्री घोषित, सभी प्रतिबंध हटे

Edited By Tanuja,Updated: 14 Dec, 2020 11:02 AM

new zealand start of  covid free  life

कोरोना वायरस महामारी जूझ रही दुनिया के लिए न्‍यूजीलैंड ने राहत की बड़ी खबर दी है।   न्‍यूजीलैंड सरकार ने देश को पूरी तरह से कोरोना ..

इंटरनेशनल डेस्कः कोरोना वायरस महामारी जूझ रही दुनिया के लिए न्‍यूजीलैंड  ने राहत की बड़ी खबर दी है। न्‍यूजीलैंड सरकार ने देश को पूरी तरह से कोरोना वायरस मुक्‍त होने का ऐलान करते हुए  सभी प्रतिबंधों को पूरी तरह से हटा लिया है। न्‍यूजीलैंड अब सतर्कता  लेवल-1 में पहुंच गया है जो देश के अलर्ट सिस्‍टम में सबसे निचला स्‍तर है। देश में कोरोना वायरस का एक भी एक्टिव केस नहीं  है। 

 

सोशल डिस्‍टेंसिंग की कोई जरूरत नहीं
नए नियमों के मुताबिक अब न्‍यूजीलैंड में लोगों के जुटने और सोशल डिस्‍टेंसिंग की कोई जरूरत नहीं है। हालांकि देश की सीमाएं अभी विदेशियों के लिए बंद ही रहेंगी। न्‍यूजीलैंड में पिछले दो सप्‍ताह से भी ज्‍यादा समय कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। प्रधानमंत्री जेसिडा अर्डर्न ने संवाददाताओं को बताया कि जब उन्‍हें पता चला कि देश कोरोना वायरस से पूरी तरह से मुक्‍त हो चुका है, तब वह खुशी से नाच उठीं।

 

अभी हमारा काम खत्‍म नहीं हुआः जेसिडा अर्डर्न
पीएम  जेसिंडा अर्डर्नने कहा, 'हम एक सुरक्षित और मजबूत स्थिति में हैं। हालांकि अभी कोरोना वायरस से पहले की स्थिति में लौटना आसान नहीं है लेकिन अब प्रतिबद्धता और पूरा फोकस हमारे स्‍वास्‍थ्‍य प्रणाली की बजाय देश के आर्थिक विकास पर होगा। उन्‍होंने कहा, 'अभी हमारा काम खत्‍म नहीं हुआ है लेकिन इससे कोई इंकार नहीं कर सकता है कि यह एक शानदार उप‍लब्धि है।' उन्‍होंने जनता को धन्‍यवाद दिया। न्‍यूजीलैंड में 25 मार्च को लॉकडाउन लगा था लेकिन अब सारे प्रतिबंध हटा लिए गए हैं।

 

दुनिया में कोविड के 7.22 करोड़ से अधिक मामले
वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 7.22 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि मौतें 16.1 लाख से अधिक हो गई हैं। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने सोमवार को दी। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने सोमवार को अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान में दुनियाभर में कुल संक्रमण की संख्या 72,201,716 और मृत्यु संख्या 1,611,758 हो गई है।

 

संक्रमण के मामले  में भारत दूसरे स्थान पर
सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोविड प्रभावित देश है, यहां 16,246,771 मामले और 299,493 मौतें दर्ज की गई हैं। संक्रमण के मामलों के हिसाब से भारत 9,857,029 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में मरने वालों की संख्या 143,019 है। सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, दस लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (6,901,952), रूस (2,629,699), फ्रांस (2,430,612), ब्रिटेन (1,854,490), इटली (1,843,712), तुर्की (1,836,728), स्पेन (1,730,575), अर्जेंटीना (1,498,160), कोलम्बिया (1,425,774), जर्मनी (1,338,491), मेक्सिको (1,250,044), पोलैंड (1,135,676) और ईरान (1,108,269) हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!