जम्मू में पाकिस्तान  ड्रोन से हथियार गिराये जाने के बाद सतर्क एजेंसियां, NIA ने मारे छापे

Edited By Monika Jamwal,Updated: 18 Aug, 2022 04:02 PM

nia conducted raids after weapons were dropped from pakistan drones in jammu

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने वीरवार को जम्मू, कठुआ, सांबा और डोडा में कई जगहों पर रेड मारी है।

जम्मू: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने वीरवार को जम्मू, कठुआ, सांबा और डोडा में कई जगहों पर रेड मारी है। यह छापेमारी वीरवार को जम्मू में पाकिस्तानी  ड्रोन द्वारा हथियार गिराये जाने के बाद की गई है। एजेंसियां इस संदर्भ में अलर्ट पर हैं।


एनआईए ने इस मामले में मुख्य आरोपी फैसल मुनीर के घर पर रेड की। फैसल को पिछले महीने ही हिरासत में लिया गया था।


वीरवार सुबह भी सुरक्षाबलों ने इंटरनेशनल बार्डर पर हथियारों की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने 24 फरवरी को एक मामला दर्ज किया था। इसमें जम्मू के रहने वाले एक आरोपी ने बताया था कि पाकिस्तानी कैदी मोहम्मद अली हसन, जोकि जम्मू में एक जेल में बंद है, लश्कर और अल गदर के लिए काम करता है और उसी के कहने पर हथियार गिरवाये जाते हैं। 


जम्मू कश्मीर पुलिस ने आरोपी से जब इस संदर्भ में पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कबूल किया। पुलिस की एक टीम ने उसके बताए ठिकाने पर छापेमारी की तो पहले स्थान पर कुछ नहीं मिला पर बार्डर के पास तोफ गांव में उन्हें हथियारों की पैकेट मिला। इसी दौरान अपराधी ने बंदूक छीनकर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की पर वो घायल हो गया।
पुलिस को मौके से एक एके राइफल, मैगजीन, 40 गोलियां, पिस्तौल, चीनी ग्रेनेड और पिस्तौल की गोलियां बरामद हुई हैं।
 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!