दिल्ली सरकार को सता रहा है निपाह वायरस का डर, जारी की एडवायजरी

Edited By Anil dev,Updated: 01 Jun, 2018 11:50 AM

nipah virus bat advisory arvind kejriwal

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य निदेशालय ने वीरवार को सतर्कता बरतते हुए निपाह वायरस को लेकर एडवायजरी जारी की और लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दी। हालांकि राजधानी में अभी तक कोई भी व्यक्ति इस वायरस से प्रभावित नहीं हुआ है। इसलिए कहा गया है कि...

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य निदेशालय ने वीरवार को सतर्कता बरतते हुए निपाह वायरस को लेकर एडवायजरी जारी की और लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दी। हालांकि राजधानी में अभी तक कोई भी व्यक्ति इस वायरस से प्रभावित नहीं हुआ है। इसलिए कहा गया है कि राजधानीवासियों को इससे पैनिक होने की जरूरत नहीं है। यह केरल के कोझिकोड़ एवं मलाप्पुरम तक ही सीमित है।
PunjabKesari
 एडवायजरी में कहा गया है कि चमगादड़ के काटने से या इसके वायरस से प्रभावित आम या खजूर खाने से इसके फैलने का खतरा रहता है। अगर कोई निपाह वायरस से प्रभावित व्यक्ति है तो उससे दूरी बरतने की जरूरत है। लेकिन इसके लक्षण उभरने पर स्वयं दवा न लें,बल्कि चिकित्सक से परामर्श लेकर दवा लें। 
PunjabKesari
लोगों से यह भी कहा गया है कि जहां तक आम की बात है तो यदि वह पेड़ से गिरकर उसके नीचे कुछ समय तक पड़ा रहा हो, तो ऐसे आम को नहीं खाएं। सरकार ने वीरवार को जारी अपने परामर्श में कहा है कि यह बीमारी ज्यादा नहीं फैली है, यह केरल के कुछ जिलों तक ही सीमित है। एडवायजरी में कहा गया है कि आंकड़े बताते हैं कि आम लोगों को व्यक्तिगत और अपने परिवारों की सुरक्षा को लेकर आशंकित होने की जरूरत नहीं है। अब तक दिल्ली में निपाह वायरस का मानवीय संक्रमण सामने नहीं आया है। अलबत्ता, केरल में इस बीमारी से अब तक 16 लोगों की जान जा चुकी है।  
PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!