महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 हजार पार, तमिलनाडु-गुजरात और दिल्ली के भी बुरे हाल

Edited By Seema Sharma,Updated: 22 May, 2020 01:27 PM

number of corona infected in maharashtra crosses 40 thousand

कोरोना वायरस ने महाराष्ट्र में सबसे अधिक कहर बरपाया है और यहां इससे संक्रमितों की संख्या 40 हजार से अधिक हो चुकी है। संक्रमण के मामले में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है जबकि गुजरात तीसरे और दिल्ली चौथे स्तान पर है। चारों राज्यों में कोरोना संक्रमितों की...

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस ने महाराष्ट्र में सबसे अधिक कहर बरपाया है और यहां इससे संक्रमितों की संख्या 40 हजार से अधिक हो चुकी है। संक्रमण के मामले में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है जबकि गुजरात तीसरे और दिल्ली चौथे स्तान पर है। चारों राज्यों में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 80,173 तथा मृतकों की संख्या 2515 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6068 मामले आए जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 1,18,447 पर पहुंच गई है।

 

देश में इस संक्रमण से कुल 3583 लोगों की मौत हुई है तथा 48,534 लोग स्वस्थ हुए हैं। महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या 41642 तक पहुंच गई है और 1454 लोगों की मौत हो चुकी है। 11726 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं तमिलनाडू में कुल मरीजों की संख्या 13967 तक पहुंच गई है और 94 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं 6282 लोग स्वस्थ भी हुई है। दूसरी तरफ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 11659 है और 5567 लोग ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से 194 की मौत हो चुकी है। गुजरात में कुल संक्रमितों की संख्या 12905 तक पहुंच गई है और 773 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 5488 लोग ठीक भी हुए हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!