भारत में संक्रमितों का आंकड़ा 73 लाख के पार, एक दिन में 81 हजार से ज्यादा लोग हुए कोरोनामुक्त

Edited By vasudha,Updated: 15 Oct, 2020 12:27 PM

number of corona patients in the country crosses 73 lakhs

वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के मामले में दुनिया भर में पहले स्थान पर अमेरिका से महज छह लाख की संख्या में पीछे रह गये भारत में संक्रमितों का आंकड़ा 73 लाख को पार कर गया है हालांकि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की तादाद बढ़ती जा रही...

नेशनल डेस्क: वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के मामले में दुनिया भर में पहले स्थान पर अमेरिका से महज छह लाख की संख्या में पीछे रह गये भारत में संक्रमितों का आंकड़ा 73 लाख को पार कर गया है हालांकि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है और अब तक 63.83 लाख लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से वीरवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 81,514 कोरोना संक्रमितों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। 

 

24 घंटों में 680 लोगों की हुई मौत
देश में अब तक 63,83,441 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इसी अवधि में 67,708 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद संक्रमण का आंकड़ा 73,07,097 हो गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान 680 संक्रमित अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,11,266 हो गयी है। कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी आने के कारण सक्रिय मामले 14,486 घटकर 8,12,390 हो गये। देश में अभी सक्रिय मामलों का प्रतिशत 11.12 और रोगमुक्त होने वालों की दर 87.36 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.52 फीसदी रह गयी है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या 79,16,118 है और इस हिसाब से भारत अब केवल 6.09 लाख ही पीछे हैं। 

 

कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र 
देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 9123 कम होकर 1,96,761 रह गये हैं जबकि 158 की मौत होने से मृतकों की संख्या 40,859 हो गयी है। इस दौरान 19,517 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 13,16,769 हो गयी। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 528 की वृद्धि से सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,14,006 हो गई हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 10,198 पर पहुंच गया है तथा अब तक 6,11,167 लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजों की संख्या 1186 कम होने से सक्रिय मामले 41,669 रह गये। राज्य में अब तक 6319 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 7,19,477 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान 1184 मरीज कम हुए हैं जिससे सक्रिय मामले 36,898 हो गये हैं तथा इस महामारी से 6507 लोगों की मौत हुई है जबकि 4,01,306 मरीज ठीक हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 42,566 गयी है तथा 10,423 लोगों की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 6,17,403 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। 

 

दिल्ली में 2,89,747 मरीज हुए रोगमुक्त 
केरल में सक्रिय मामले 93,925 हो गये तथा 1066 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,15,149 हो गयी है। ओडिशा में सक्रिय मामले 22,716 हो गये हैं और 1062 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 2,35,763 हो गयी है। राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले में 413 की बढ़ोतरी हुई है जिससे यह संख्या 21,903 हो गयी है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 5898 हो गयी है तथा अब तक 2,89,747 मरीज रोगमुक्त हुए हैं। तेलंगाना में कोरोना के 23,203 सक्रिय मामले हैं और 1249 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,93,218 लोग इस महामारी से ठीक हुए है। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 31,505 सक्रिय मामले हैं तथा 5808 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 2,68,384 लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 7760 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 1,14,075 गयी है जबकि अब तक 3925 लोगों की मौत हो चुकी है। 


मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या में आई कमी 
मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 14,432 है तथा 1,38,158 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 2686 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 14,937 हैं तथा 3595 लोगों की मौत हुई है और 1,36,404 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 10,756 हो गये हैं। राज्य में 967 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,88,380 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 1694, हरियाणा में 1614, जम्मू-कश्मीर में 1352, छत्तीसगढ़ में 1339, असम में 834, झारखंड में 811, उत्तराखंड में 796, पुड्डुचेरी में 568, गोवा में 519, त्रिपुरा में 319, हिमाचल प्रदेश में 255, चंडीगढ़ में 199, मणिपुर में 103, मेघालय में 70, लद्दाख में 64, सिक्किम में 59, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 55, अरुणाचल प्रदेश में 29, नागालैंड में 22 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!