Farmers Protest: पत्रकार के सवाल पर किसान ने रखी Khalistan की मांग, ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा वीडियो

Edited By rajesh kumar,Updated: 13 Feb, 2024 02:16 PM

on the journalist s question the farmer raised the demand for khalistan

किसानों के ‘दिल्ली चलो' विरोध मार्च में शामिल युवाओं ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। यह सवाल है कि वो किस हक के लिए केंद्र सरकार से अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। किसानों की मांगों में प्रमुख मांग फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी वाला...

नैशनल डैस्क : किसानों के ‘दिल्ली चलो' विरोध मार्च में शामिल युवाओं ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। यह सवाल है कि वो किस हक के लिए केंद्र सरकार से अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। किसानों की मांगों में प्रमुख मांग फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी वाला कानून बनाना है। सभी फसलों का मूल्य डॉक्टर स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के आधार पर तय हो और गन्ना भी इसमें शामिल हो.. यह मांगें हैं। हालांकि, पंजाब केसरी के रिपोर्टर सुधीर पांडे ने जब प्रदर्शन कर रहे किसानों के एक समहू से सवाल किया तो उनका जवाब कई सवाल खड़े कर देने वाला रहा। दरअसल, जवाब में एक शख्स ने पंजाब को खालिस्तान बनाने की मांग करते हुए केंद्र सरकार की आलोचना की।

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #Khalistan
पत्रकार के एक सवाल पर आंदोलन का हिस्सा बने एक शख्स ने कहा, ''सरकार से उन्हें अब कोई उम्मीद नहीं। हम आजाद पंजाब की मांग करते हैं। एक साझा पंजाब...एक खालिस्तान पंजाब।'' अब ट्विटर पर किसान आंदोलन के बीच #Khalistan ट्रेंड कर रहा है। वीडियो को कई लोगों द्वारा शेयर किया जा रहा, साथ ही आंदोलन का हिस्सा बने प्रर्दशनकारियों के इरादों पर भी सवाल उठा रहे हैं। 

द स्किन डाॅक्टर नाम के एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा- रिपोर्टर ने पूछा आपकी क्या मांग है? किसान ने कहा- खालिस्तान। इससे पहले कि आप अन्नदाता को अलगाववादी करार देने का साहस करें, यह समझ लें कि खालिस्तान कृषि विरोध प्रदर्शनों की मांगों का संक्षिप्त रूप है।

  • K: किसान का सम्मान.
  • H: फसल बीमा लागत पूरी तरह से सरकार द्वारा वहन की जाएगी।
  • A: कृषि को मनरेगा से जोड़ें।
  • L: भोजन पर अधिक आयात शुल्क लगाना।
  • I : भारत डब्ल्यूटीओ से हट गया।
  • S: बीज की गुणवत्ता में सुधार।
  • T : दस हजार मासिक पेंशन।
  • A: कृषि क्षेत्र को प्रदूषण अधिनियम से बाहर रखा जाएगा।
  • N: राष्ट्रव्यापी कृषि ऋण माफी।

बता दें कि विरोध मार्च में शामिल युवाओं के एक समूह ने मंगलवार को अंबाला में शंभू बॉर्डर पर लगाए गए बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। अधिकारियों ने कहा कि हरियाणा पुलिस द्वारा बैरिकेड से दूर रहने की अपील के बावजूद, कई युवा पीछे नहीं हटे और बैरिकेड के ऊपर खड़े रहे। उन्होंने बताया कि जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने लोहे का बैरिकेड तोड़ दिया और उसे घग्गर नदी के पुल से नीचे फेंकने की कोशिश की, तो पुलिस ने आंसू गैस के कई गोले छोड़े।
PunjabKesari
बाद में पुलिस ने आंसू गैस का गोला गिराने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने घोषणा की है कि किसान फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी के वास्ते कानून बनाने सहित अपनी मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए मंगलवार को दिल्ली कूच कर रही है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!