राजनीतिक दलों की सर्वसम्मति के बिना 'एक देश, एक चुनाव' नहीं हो सकता लागू : सुनील अरोड़ा

Edited By vasudha,Updated: 17 Nov, 2019 01:59 PM

one country one election cannot be implemented without the consensus

''एक देश, एक चुनाव'' को लेकर लंबे समय से चल रही बहस के बीच मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि देश में एक साथ लोकसभा-विधानसभा के चुनाव या एक देश, एक चुनाव बहुत जल्द नहीं होने वाले हैं...

नेशनल डेस्क: 'एक देश, एक चुनाव' को लेकर लंबे समय से चल रही बहस के बीच मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि देश में एक साथ लोकसभा-विधानसभा के चुनाव या एक देश, एक चुनाव बहुत जल्द नहीं होने वाले हैं। 

PunjabKesari

अरोड़ा ने निरमा विश्वविद्यालय में आयोतिज एक कार्यक्रम में कहा कि जब तक राजनीतिक दल साथ बैठ कर सर्वसम्मति पर नहीं पहुंच जाते और कानून में जरूरी संशोधन नहीं हो जाता तब तक ‘एक साथ लोकसभा-विधानसभा के चुनाव’ या ‘एक देश, एक चुनाव’ नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग इस मामले में बहुत कुछ नहीं कर सकता, लेकिन वह ऐसी व्यवस्था को तरजीह देगा। 

PunjabKesari

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि यह राजनीतिक दलों पर निर्भर करता है कि वे (इस विषय पर) एकसाथ बैठें और किसी आमराय पर पहुंचे, कानून में संशोधन करें ताकि चुनाव एकसाथ कराए जा सकें। उन्होंने कहा कि जब तक ऐसा नहीं होता है तब तक सेमिनारों में बात करने के लिये यह एक अच्छा विषय है लेकिन यह बहुत जल्द भी नहीं होने वाला है। अरोड़ा ने कहा कि एकसाथ चुनाव 1967 तक देश में हो रहे थे, उसके बाद कुछ राज्यों में विधानसभाओं के भंग होने और अन्य कारणों के चलते ‘‘इस इस व्यवस्था में असंतुलन’’ पैदा हुआ। 

PunjabKesari

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक देश एक चुनाव की पैरवी कर चुके हैं। वह इस मामले पर चुनाव आयोग, नीति आयोग, विधि आयोग और संविधान समीक्षा आयोग बातचीत कर चुके हैं। हालांकि कुछ राजनीतिक पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं। जब तक इस पर सहमति नहीं बनती, इसे धरातल पर उतारना मुश्किल होगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!