सेना के जवानों के लिए वन रैंक, वन पेंशन तब लागू हुई, जब मोदी आया... गाजीपुर में बोले प्रधानमंत्री

Edited By Pardeep,Updated: 25 May, 2024 10:29 PM

one rank one pension for army personnel was implemented when modi came  pm

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि काम लटकाने और हक मारने में तो कांग्रेस को महारत हासिल है और इन्होंने हमारी सेना के वीर जवानों को ‘वन रैंक, वन पेंशन' तक नहीं मिलने दिया।

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि काम लटकाने और हक मारने में तो कांग्रेस को महारत हासिल है और इन्होंने हमारी सेना के वीर जवानों को ‘वन रैंक, वन पेंशन' तक नहीं मिलने दिया। उन्होंने कहा कि सेना के जवानों के लिए ‘वन रैंक, वन पेंशन' तब लागू हुई, जब मोदी आया। प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को गाजीपुर में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। 

गाजीपुर को सैनिकों की धरती बताते हुए मोदी ने कहा, ‘‘गाजीपुर की धरती पराक्रम और शौर्य की गाथाएं बताती है। गाजीपुर की परंपरा और यहां का गमहर गांव... ये नाम ही काफी है, जहां हर घर से जांबाज निकलते हों... ये गौरव गाजीपुर के अलावा किसी को मिला है क्या... पूरा देश इस मिट्टी का ऋणी है।'' वाराणसी के सांसद मोदी ने कहा कि बनारस वालों के लिए गाजीपुर आना ऐसे ही है जैसे बगल के मोहल्ले में आ गये हों। उन्होंने कहा कि वह गाजीपुर में प्रचार करने नहीं, बल्कि माताओं-बहनों का आशीर्वाद लेने आए हैं। 

सैनिकों की धरती गाजीपुर में ‘वन रैंक, वन पेंशन' को लेकर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘काम लटकाने और हक मारने में तो कांग्रेस को महारत हासिल है। इन्होंने हमारी सेना के वीर जवानों को ‘वन रैंक, वन पेंशन' तक नही मिलने दी। 'वन रैंक, वन पेंशन' तब लागू हुई जब मोदी आया। कांग्रेस ने हमारी सेना के जवानों के साथ उनकी तपस्या का कैसे मखौल उड़ाया था, उनकी आंखों में कैसे धूल झोंकी थी, उनको मूर्ख बनाने का भरपूर प्रयास किया था।'' 

उन्होंने कहा, ‘‘जब 2013 में भारतीय जनता पार्टी ने मुझे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में घोषित किया, उसके बाद मेरी पहली रैली हरियाणा के रेवाड़ी में हुई और वहां मैने कहा था कि मैं ‘वन रैंक, वन पेंशन' लागू करूंगा। कांग्रेस वाले घबरा गए कि मोदी ने घोषणा कर दी, अब क्या करें? उन्होंने आनन-फानन में हर एक की आंख में धूल झोंक कर बजट में 500 करोड़ रुपया डाल दिया और लिख दिया ‘वन रैंक, वन पेंशन' करेंगे। फिर देश भर में पूर्व सैनिकों के सम्मेलन किये, जहां कांग्रेस के ‘शाहजादे' ने ‘वन रैंक, वन पेंशन' का राग अलापा।'' 

उन्होंने कहा, ‘‘जब आपने मुझे प्रधानमंत्री के रूप में सेवा करने का अवसर दिया और मैंने पहले ही इस काम को लिया तो मैं यह देखकर चौंक गया कि इन्होंने कैसे सेना के साथ गद्दारी की थी। उन्होंने (कांग्रेस) 500 करोड़ रुपया लिखकर के ‘वन रैंक, वन पेंशन' का दिखावा किया। मैने कहा कि मैं तो ‘वन रैंक, वन पेंशन' लागू करना चाहता हूं।'' मोदी ने कहा, ‘‘आप जानकर हैरान हो जायेंगे कि 'वन रैंक, वन पेंशन' लागू करने में अब तक सवा लाख करोड़ रूपये पूर्व सैनिकों के खाते में जमा करा दिये गये हैं। अब कोई मुझे बताए कि सवा लाख करोड़ रुपये की जरूरत और उसके सामने पांच सौ करोड़ रुपये का नाटक। यह धोखा है या नहीं? यह बेईमानी और पूर्व सैनिकों का अपमान है।'' 

विपक्षी नेताओं पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘गाजीपुर हो, उप्र हो, या पूरा देश हो, परिवारवादी पार्टियों के नेता अपने परिवार के लिए ‘महल पे महल' बनाते चले गए लेकिन गांव-गरीब, किसान-मजदूर, दलित-वंचित...वो जीवन की छोटी-छोटी जरूरतों के लिए जूझते रहे।'' उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘इंडिया गठबंधन वालों ने गाजीपुर के साथ विश्वासघात किया है। आजादी के बाद कांग्रेस ने कसम खा ली थी कि इस क्षेत्र का विकास नहीं करेगी। यहां के लोग गरीबी में घुट घुटकर जीने को मजबूर रहे। यहां की तकलीफ को सबसे पहले हमारे गहमरी बाबू (पूर्व सांसद) ने उठाया था।''

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!