विपक्ष भारत के विकास से ‘दुखी’ है : पीएम मोदी

Edited By shukdev,Updated: 30 Mar, 2019 06:25 PM

opposition is  unhappy  with india s development pm modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के लोगों से ऐसे ‘चौकीदार’ को वोट देने के लिए कहा जो देश की सुरक्षा करे। साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि वे भारत के विकास और सफलता से ‘दुखी’ हैं। अरुणाचल प्रदेश में एक साथ...

आलो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के लोगों से ऐसे ‘चौकीदार’ को वोट देने के लिए कहा जो देश की सुरक्षा करे। साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि वे भारत के विकास और सफलता से ‘दुखी’ हैं। अरुणाचल प्रदेश में एक साथ होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अरुणाचल ‘देश की ढाल है जहां लोग उत्साह के साथ सीमा की रखवाली कर रहे हैं।’ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि पुरानी पार्टी ‘भ्रष्टाचार का पर्याय’ है और उनकी लोगों को छलने की आदत रही है।

PunjabKesariप्रधानमंत्री ने कहा, ‘जब भी देश उपलब्धियां हासिल करता है आप खुश नहीं होते? हर कोई चाहे उसकी सामाजिक और वित्तीय स्थिति कुछ भी हो वह भारत की सफलता की कहानियों पर गर्व करता है। हालांकि कुछ लोग है जो भारत के विकास और सफलता से दुखी महसूस करते हैं।’ उन्होंने लोगों से चुनावों में विपक्षी दलों को ‘दंड’ देने का अनुरोध करते हुए कहा, ‘जब भारत आतंकवादियों को उनके घरों में घुसकर मारता है तो विपक्षी दलों का क्या रुख था, आप सभी ने देखा। यहां तक कि जब हमारे वैज्ञानिकों ने उपलब्धियां हासिल की तो उन्होंने उसे कमतर करने के बहाने ढूंढ लिए।’ उन्होंने कहा,‘विपक्ष आतंकवादी समूहों की भाषा बोलता है और यहां तक कि एक अन्य पड़ोसी का समर्थन करता है जबकि भारत अपने क्षेत्र की रक्षा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है।’ 

PunjabKesariउन्होंने राज्य के लोगों का केंद्र और राज्य में भाजपा को शक्ति देने के लिए डबल-इंजन सरकार चुनने के लिए आभार जताया। मोदी ने कहा,‘पूर्वोत्तर में कमल पहली बार अरुणाचल में खिला। यह आपके समर्थन के कारण हुआ, केंद्र राज्य में विकास कर पाया।’ अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र ने पिछले पांच सालों में 50,000 परिवारों को बिजली कनेक्शन दिए, 40,000 माताओं और बहनों को गैस कनेक्शन दिए तथा एक लाख से अधिक परिवारों के लिए शौचालय बनाए। उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार ने आपकी उम्मीदों, आकांक्षाओं का सम्मान किया। इस चौकीदार ने आजादी के सात दशक बाद अरुणाचल को देश के रेलवे मानचित्र पर आने का मौका दिया।’

PunjabKesariमोदी ने कहा, ‘राजग के शासनकाल में राज्य में हवाई संपर्क परियोजनाओं ने जोर पकड़ा। कई आधुनिक लैंडिंग ग्राउंड और हवाईअड्डों का निर्माण हुआ। महत्वाकांक्षी नई हवाई अड्डा परियोजना को भी मंजूरी दी गई।’ उन्होंने कहा कि राजग ने सत्ता में आने के बाद पूर्वोत्तर को प्राथमिकता देते हुए ढांचागत और अन्य विकास परियोजनाओं के लिए बड़ी निधि दी। ‘एक्ट ईस्ट ’ नीति के अनुसार क्षेत्र देश के लिए विकास का इंजन बनेगा। उन्होंने कहा, ‘जब मैं पूर्वोत्तर के दौरों पर आदिवासी टोपियां और अन्य पारंपरिक पोशाक पहनता तो अक्सर लोग मुझ पर हंसते। उनके लिए ये महज आदिवासी पोशाक है लेकिन मेरे लिए ये पोशाक पूर्वोत्तर राज्यों की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का परिचायक हैं।’

PunjabKesariमोदी ने कहा, ‘पिछले पांच वर्षों में मैं रिकॉर्ड 30 बार क्षेत्र में आया जैसा कि पहले किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया। हर महीने कई केंद्रीय मंत्री लोगों की दिक्कतों और चुनौतियों को समझने के लिए पूर्वोत्तर राज्य आए।’ प्रधानमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस के ‘वंशवादी शासन’ के तहत 55 वर्षों तक अरुणाचल प्रदेश के लोगों के लिए आधुनिक ढांचा दूर की कौड़ी थी। उन्होंने दावा किया कि क्षेत्र में और नई दिल्ली में भाजपा का झंडा फिर लहराएगा। उन्होंने भाजपा को सत्ता में लाने के लिए राज्य के लोगों के योगदान के वास्ते उनकी प्रशंसा की। 

उन्होंने कहा, ‘अरुणाचल भाजपा के लिए सौभाग्यशाली है। पूर्वोत्तर में एक बार फिर कमल खिलने की प्रक्रिया राज्य से पार्टी के तीन उम्मीदवारों के आलो पूर्व, याचुरी और दिरांग विधानसभा सीटों से निर्विरोध निर्वाचित होने से ही शुरू हो गई है।’ मोदी ने उन पर और उनकी पार्टी पर भरोसा जताने के लिए लोगों को बधाई देते हुए कहा, ‘हमारी सरकार ने पेयजल सुविधाएं उपलब्ध कराई, पहला सैनिक स्कूल बनाया और आदिवासी राज्य की विरासत तथा प्रतिभा का प्रचार करने के लिए आदिवासी शोध संस्थान स्थापित किया।’ हाल ही में शुरू हुए अरुण प्रभा चैनल का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे यह सुनिश्चित होगा कि देशभर के लोग अरुणाचल, उसके लोगों, संस्कृतियों और उत्सवों के बारे में सीखें। उन्होंने कहा, ‘मोपिन उत्सव का आयोजन करने के लिए तैयार अरुणाचल हाल ही में शुरू हुए अरुण प्रभा चैनल के जरिए दुनिया को अपने त्योहारों और संस्कृति के बारे में बता पाएगा।’ राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनाव 11 अप्रैल को होंगे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!