जनरल मनोज पांडे की अमेरिकी यात्रा के बीच पेंटागन उप सचिव का बयान, कहा- 'भारत के साथ हमारे सैन्य संबंध अच्छे'

Edited By Parminder Kaur,Updated: 15 Feb, 2024 04:25 PM

pentagon reacts on military relationship with india

पिछले कुछ महीनों में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडा सहित कुछ देशों के साथ और लक्षद्वीप बनाम मालदीव विवाद के बाद मालदीव के साथ भारत के राजनयिक संबंध तनावपूर्ण रहे हैं। इन तनावपूर्ण रिश्तों के बीच भारत के संयुक्त राज्य...

इंटरनेशनल डेस्क. पिछले कुछ महीनों में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडा सहित कुछ देशों के साथ और लक्षद्वीप बनाम मालदीव विवाद के बाद मालदीव के साथ भारत के राजनयिक संबंध तनावपूर्ण रहे हैं। इन तनावपूर्ण रिश्तों के बीच भारत के संयुक्त राज्य अमेरिका सहित अन्य देशों के साथ भी मजबूत रिश्ते हैं। जैसे ही अमेरिका इस साल राष्ट्रपति चुनावों की तैयारी कर रहा है। पेंटागन की उप सचिव सबरीना सिंह ने भारत के साथ अपने देश के सैन्य संबंधों के बारे में बात की है। 

PunjabKesari
सबरीना सिंह ने कहा- 'भारत के साथ हमारे सैन्य संबंध और संचार बहुत अच्छे हैं। हम इस बात पर नजर रखना जारी रखेंगे कि क्षेत्र में क्या हो रहा है। लेकिन मेरे पास फिलहाल इसे लेकर ज्यादा अपडेट नहीं है। मेरे पास फिलहाल भारत सरकार की तरफ से कोई जानकारी नहीं है। मैं इंटरजेंसी के अन्य अधिकारियों के बारे में बात नहीं कर सकती।' 

जनरल मनोज पांडे अमेरिका दौरे पर

PunjabKesari

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संबंधों के बारे में सबरीना सिंह की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे 13 फरवरी से अमेरिका के चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर निकले हैं।
विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि जनरल मनोज पांडे अपनी यात्रा के दौरान सीओएएस जनरल रैंडी जॉर्ज, यूनाइटेड स्टेट्स चीफ ऑफ स्टाफ ऑफ आर्मी (सीएसए) और अन्य वरिष्ठ सैन्य नेताओं के साथ उच्च स्तरीय चर्चा और बातचीत में शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि जनरल मनोज पांडे अपनी यात्रा के दौरान सीओएएस जनरल रैंडी जॉर्ज, यूनाइटेड स्टेट्स चीफ ऑफ स्टाफ ऑफ आर्मी (सीएसए) और अन्य वरिष्ठ सैन्य नेताओं के साथ उच्च स्तरीय चर्चा और बातचीत में शामिल होंगे।

बता दें हाल ही में अमेरिकी एनएसए जनरल रैंडी जॉर्ज ने इंडो-पैसिफिक आर्मी चीफ्स कॉन्फ्रेंस (आईपीएसीसी) के लिए भारत का दौरा किया। इसे भारतीय सेना और अमेरिकी सेना द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन में 18 सेनाओं के प्रमुखों और 12 देशों के प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों ने भाग लिया।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!