SCO बैठक से PM मोदी का पाकिस्तान को जवाब, आतंकवाद से निपटने के लिए सहयोग जरूरी

Edited By Seema Sharma,Updated: 14 Jun, 2019 01:20 PM

pm modi in sco meeting

किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में एससीओ सम्मेलन की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आधुनिक समय में लोगों का आपसी संपर्क जरूरी है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण और स्मृद्ध अफगानिस्तान हमारे लिए अहम है।

बिश्केकः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पर वैश्विक सम्मेलन का आह्वान करते हुए शुक्रवार को पाकिस्तान पर परोक्ष हमला बोला और कहा कि आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले, इसमें मदद देने वाले और इसका वित्तपोषण करने वाले देशों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। मोदी ने यहां शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग को मजबूत करने की एससीओ की भावना और उसके विचारों को रेखांकित किया।  

मोदी के संबोधिन के प्रमुख अंश

  • भारत आतंकवाद मुक्त समाज के लिए खड़ा है। मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की मौजूदगी में कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए देशों को अपने संकीर्ण दायरे से बाहर आकर इसके खिलाफ एकजुट होना होगा।
  • मोदी ने एससीओ सदस्य देशों से अपील की कि वे एससीओ क्षेत्रीय आतंकवाद रोधी संरचना के तहत सहयोग करें।
  • उन्होंने एससीओ नेताओं से आतंकवाद पर एक वैश्विक सम्मेलन आयोजित करने की भी अपील की।
  • आधुनिक समय में लोगों का आपसी संपर्क जरूरी है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण और स्मृद्ध अफगानिस्तान हमारे लिए अहम है। 
  • जल्द ही भारत की वेबसाइट पर रूस की टूरिज्म की जानकारी भी होगी, इसके अलावा अफगानिस्तान के लोगों के साथ मिलकर हम आगे बढ़ेंगे।
  • बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली की जरूरत है. जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए भारत प्रतिबद्ध है। 

    मोदी दो दिवसीय एससीओ सम्मेलन के लिए गुरुवार को बिश्केक पहुंचे थे। एससीओ चीन के नेतृत्व वाला आठ सदस्यीय आर्थिक एवं सुरक्षा समूह है जिसमें भारत और पाकिस्तान को 2017 में शामिल किया गया था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!