प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज चार चुनावी जनसभाओं की शुरुआत छपरा से की। इस दौरान वह विपक्ष पर जमकर बरसे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ भी उन्होंने अपनी भड़ास निकाली। इस सब के बीच पीएम ने एक बुढ़ी मां का भी जिक्र किया, जो अब चर्चा का विषय बन
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज चार चुनावी जनसभाओं की शुरुआत छपरा से की। इस दौरान वह विपक्ष पर जमकर बरसे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ भी उन्होंने अपनी भड़ास निकाली। इस सब के बीच पीएम ने एक बुढ़ी मां का भी जिक्र किया, जो अब चर्चा का विषय बन गई है।
पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार के एक गांव की किन्हीं बुजुर्ग महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है। उसमें एक व्यक्ति उन महिला से पूछता है कि मोदी को काहे खातिर वोट देबो। आखिर मोदी ने तुम्हारी खातिर किया क्या है? मैं वो वीडियो देखकर बहुत प्रभावित हुआ। उस गांव कि महिला, उस मां ने उसके सवाल का एक सांस में जवाब देना शुरू कर दिया। जब वो जवाब दे रही थी तो वो जो सवाल पूछने वाला था, उसका चेहरा लटक गया।
पीएम मोदी ने कहा कि उस महिला ने बिना लाग लपेट के कहा कि मोदी हमारा के नल देहलन, लाइन देहलन, बिजली देहलन, मोदी हमरा के कोटा देहलन, राशन देहलन, पेंसिल देहलन। मोदी हमरा के गैस देहलन। उनका क्यों वोट न देबे, का तौहर के देब। अब सोशल मीडिया पर उस बुजुर्ग महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह मोदी सरकार के कार्यों का बखान करती हुई नजर आ रही हैं।
2+2 वार्ता की टाइमिंग अहम, भारत-अमेरिका के बीच बढ़ रहे द्विपक्षीय संबंध : रिपोर्ट
NEXT STORY