अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला नया सवेरा लाएगा: PM मोदी

Edited By shukdev,Updated: 09 Nov, 2019 08:50 PM

pm modi s address to the country live update

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का फैसला सुनाया है अब देशवासियों को राष्ट्र निर्माण का संकल्प लेकर नये भारत के निर्माण में जुटना होगा। मोदी ने नौ नवंबर को आये शीर्ष अदालत के फैसले का...

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का फैसला सुनाया है अब देशवासियों को राष्ट्र निर्माण का संकल्प लेकर नये भारत के निर्माण में जुटना होगा। मोदी ने नौ नवंबर को आये शीर्ष अदालत के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि आज ही के दिन बर्लिन की दीवार गिरी थी जिससे दो विपरीत विचारधाराओं के उस संकल्प की याद ताजा होती है जो सभी को मिलजुल कर आगे बढ़ने का संदेश देता है।

प्रधानमंत्री ने उच्चतम न्यायालय के अयोध्या मामले में फैसला सुनाए जाने के बाद राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा, ‘आज नौ नवंबर है। यह वही तारीख थी जब बर्लिन की दीवार गिरी थी। दो विपरीत धाराओं ने एकजुट होकर नया संकल्प लिया था। आज नौ नवंबर को करतारपुर साहिब कॉरिडोर की शुरुआत हुई इसमें भारत और पाकिस्तान दोनों का सहयोग रहा।' उन्होंने कहा,‘आज अयोध्या पर फैसले के साथ ही नौ नवंबर की यह तारीख हमें साथ रहकर आगे बढ़ने की सीख भी दे रही है। आज के दिन का संदेश जुड़ने का, जोड़ने का और मिलकर जीने का है।'
PunjabKesari
प्रधानमंत्री ने विभिन्न समुदायों के बीच किसी भी प्रकार की सामाजिक कटुता मिटाने का आह्वान करते हुये कहा, ‘कहीं भी, कभी भी, किसी के मन में, इन सारी बातों को लेकर यदि कोई कटुता रही हो तो उसे आज तिलांजलि देने का भी दिन है। नए भारत में भय, कटुता और नकारात्मकता का कोई स्थान नहीं होना चाहिए।' मोदी ने कहा कि सर्वोच्च अदालत ने इस फैसले से यह संदेश भी दिया है कि कठिन से कठिन मसले का हल संविधान और कानून के दायरे में ही आता है। उन्होंने कहा, ‘हमें इस फैसले से सीख लेनी चाहिए कि समाधान निकलने में भले ही कुछ समय लगे लेकिन फिर भी धैर्य बनाकर रखना ही सर्वोचित है।' उन्होंने हर परिस्थिति में देश के संविधान, न्याय प्रणाली की महान परंपरा पर अपने विश्वास को बरकरार रखने की अपील करते हुए कहा, ‘यह फैसला हमारे लिए नया सवेरा लेकर आया है। इस विवाद का भले ही कई पीढियों पर असर पडा़ हो लेकिन फैसले के बाद हमें संकल्प करना होगा कि अब नई पीढ़ी नए सिरे से न्यू इंडिया के निर्माण में जुटेगी।' उन्होंने अपील की, ‘आईये एक नई शुरुआत करते हैं, अब एक नए भारत का निर्माण करते हैं।'

PunjabKesari
मोदी ने कहा कि ‘हमें अपना विश्वास और विकास इस बात से तय करना है कि मेरे साथ चलने वाला कहीं पीछे तो नहीं छूट रहा है।' प्रधानमंत्री ने इस फैसले के बाद अब देश के हर नागरिक पर राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी बढ़ जाने का अहसास कराते हुए कहा,‘राम मंदिर निर्माण का अदालत ने फैसला दे दिया है अब देश के हर नागरिक पर राष्ट्र निर्माण की जवाबदारी बढ़ गई है। इसके साथ ही एक नागरिक के तौर पर हम सभी के लिए देश की न्यायिक प्रक्रिया का पालन करने और कानून नियमों का पालन करने का दायित्व पहले से अधिक बढ़ बया है।' उन्होंने देशवासियों से अपने दायित्वों के निर्वहन को प्राथमिकता देने की अपील करते हुए कहा, ‘हमारे बीच का सौहार्द और आपसी एकता शांति, सद्भाव और स्नेह देश के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

भविष्य की चुनौतियों का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, ‘भारत के सामने चुनौतियां, लक्ष्य, मंजिलें और भी हैं। हर भारतीय साथ मिलकर और साथ चलकर ही मंजिलों तक पहुंचेगा।' उन्होंने रविवार को ईद के पावन पर्व की देशवासियों को बधाई देते हुए कहा,‘आज नौ नवंबर के महत्वपूर्ण दिन को याद कर आगे बढ़ने का संकल्प लेते हुए मैं ईद सहित आने वाले अन्य त्योहारों की शुभकामनाएं देता हूं।' इस दौरान प्रधानमंत्री ने न्यायपालिका को इस ऐतिहासिक फैसले के लिए अभिनंदन का अधिकारी बताते हुए कहा कि पूरे देश की इच्छा थी कि इस मामले की अदालत में प्रतिदिन सुनवाई हो और यह हुआ भी, जिसके आधार पर निर्णय आया है।

PunjabKesari
मोदी ने कहा,‘दुनिया यह तो मानती ही है कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। आज दुनिया ने यह भी जान लिया है कि भारत का लोकतंत्र कितना जीवंत है। फैसला आने के बाद जिस प्रकार हर वर्ग और हर समुदाय सहित पूरे देश ने खुले दिल से इसे स्वीकार किया है, यह भारत की पुरातन संस्कृति और सद्भाव की भावना को प्रतिबंबित करता है।' उन्होंने कहा कि भाारत विविधता में एकता के लिए जाना जाता है। प्रधानमंत्री ने कहा,‘अदालत के फैसले के बाद यह मंत्र अपनी पूर्णता के साथ खिला हुआ नजर आता है। इस पर हमें गर्व होता है कि हजारों साल बाद अगर किसी को भी भारत के इस प्राणतत्व को समझना होगा तो वह आज के इस ऐतिहासिक दिन और इस घटना का जरूर उल्लेख करेगा।' उन्होंने देश के सामाजिक सौहार्द को बरकरार रखने का श्रेय देशवासियों को देते हुए कहा, ‘यह घटना इतिहास के पन्नों से नहीं उठाई गई है बल्कि सवा सौ करोड़ लोग यह स्वर्णिम पृष्ठ इतिहास में जोड़ रहे हैं।'

PunjabKesari
मोदी ने अदालत के सर्वसम्मति से दिए गए फैसले का स्वागत करते हुए कहा, ‘न्यायपालिका के इतिहास में भी यह स्वर्णिम अध्याय का दिन है। अदालत ने धैर्य से सबको सुना और पूरे देश के लिए यह खुशी की बात है कि यह फैसला सर्वसम्मति से आया है।' उन्होंने कहा कि एक नागरिक के नाते हम सब जानते हैं कि यह काम सरल नहीं था। अदालत ने इस फैसले के पीछे दृढ़ इच्छाशक्ति के दर्शन कराए हैं। इसलिए देश के न्यायाधीश, न्यायालय और न्यायिक प्रणाली आज विशेष रूप से अभिनंदन की अधिकारी है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!