PM मोदी आज गुजरात में रो-पैक्स नौका सेवा की करेंगे शुरूआत

Edited By Pardeep,Updated: 08 Nov, 2020 05:59 AM

pm modi to start ro packs ferry service in gujarat today

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को गुजरात में हजीरा और घोघा के बीच ‘रो-पैक्स'' फेरी सेवा को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस सेवा से समुद्री मार्ग के जरिए...

अहमदाबादः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को गुजरात में हजीरा और घोघा के बीच ‘रो-पैक्स' फेरी सेवा को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस सेवा से समुद्री मार्ग के जरिए दूरी 370 किलोमीटर से घटकर 90 किलोमीटर होने की उम्मीद है। इससे समय और ईंधन की बचत होगी और राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र में पर्यावरण और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। 
PunjabKesari
मोदी पूर्वाह्र 11 बजे हजीरा और घोघा के बीच इस सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। वह वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सेवा के स्थानीय उपयोगकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगे। पीएमओ ने बयान में कहा कि केंद्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री मनसुख मांडविया और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। बयान में कहा गया है कि सूरत जिले में हजीरा और सौराष्ट्र के भावनगर में घोघा को जोड़ने वाले तीन-डेक रो-पैक्स नौका पोत ‘वोएज सिम्फनी' की भार क्षमता 30 ट्रकों,100 यात्री कारों और 500 यात्रियों और 34 चालक दल और आतिथ्य कर्मचारियों की हैं। 

विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह घोघा और हजीरा के बीच की दूरी को 370 किमी से घटाकर 90 किमी कर देगा। कम कार्गो यात्रा का समय 10 से 12 घंटे से लेकर लगभग चार घंटे तक कर देगा। नौका सेवा, हजीरा-घोघा मार्ग पर प्रतिदिन तीन चक्कर लगाती है, जो सालाना लगभग पांच लाख यात्रियों, 80,000 यात्री वाहनों, 50,000 दोपहिया और 30,000 ट्रकों का परिवहन करेगी। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!