अयोध्या के रामलला के में पैसा लेकर दर्शन कराने की जांच में जुटी पुलिस, महासचिव चंपत राय ने दिया ये बयान

Edited By Radhika,Updated: 26 Mar, 2024 05:38 PM

police engaged in investigation of taking money for darshan of ram lalla

अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रतिदिन हज़ारों लाखों लोग दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। बीते दिनों इससे जुड़ी एक खबर सामने आई है कि मंदिर के महासचिव चंपत राय के नाम पर किसी ने वीआईपी दर्शनों की बात कही थी।

नेशनल डेस्क: अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रतिदिन हज़ारों लाखों लोग दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। बीते दिनों इससे जुड़ी एक खबर सामने आई है कि मंदिर के महासचिव चंपत राय के नाम पर किसी ने वीआईपी दर्शनों की बात कही थी। इस पर महासचिव ने एक वीडियो बयान जारी किया है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा - श्री रामजन्मभूमि मंदिर में पैसा लेकर या टाइम स्लॉट देकर दर्शन की व्यवस्था नही है। लेकिन कुछ दुर्घटनाएँ सामने आयी हैं, जिसकी जाँच पुलिस करेगी। ट्रस्ट का इससे कोई संबंध नही है। जो भक्त लाइन में लगकर सहजता से श्री रामलला के दर्शन करते हैं, उन्हें अच्छे दर्शन होते हैं।

<

> रामलला के दरबार में प्राण प्रतिष्ठा के बाद से तकरीबन 1.5 लाख लोग दर्शनो के लिए आ रहे हैं। मंदिर भक्तों के लिए सुबह 6.30 से रात 9.30 तक खुलता है। उन्होंने जनता से सहजता से दर्शन करने की अपील की है और कहा कि पैसे लेकर दर्शन कराने वालों की जांच की जाएगी।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!