36 यात्रियों से भरी प्राइवेट बस में लगी आग, सामने आया हैरान कर देने वाला वीडियो

Edited By Mahima,Updated: 27 Apr, 2024 02:19 PM

private bus carrying 36 passengers caught fire

वडगांव के पास मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर 36 यात्रियों को ले जा रही एक निजी बस में आग लग गई। मिली डानकारी की माने तो मुंबई पुणे एक्सप्रेस हाईवे से यह बस जैसे ही वडगांव पुलिस थाना क्षेत्र के आड़े गांव में दाखिल हुई वैसे ही उसका टायर फट गया।

नेशनल डेस्क: वडगांव के पास मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर 36 यात्रियों को ले जा रही एक निजी बस में आग लग गई। मिली डानकारी की माने तो मुंबई पुणे एक्सप्रेस हाईवे से यह बस जैसे ही वडगांव पुलिस थाना क्षेत्र के आड़े गांव में दाखिल हुई वैसे ही उसका टायर फट गया।  इस कारण शॉर्ट सर्किट होने की वजह से कुछ ही समये में भीषण आग लग गई। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं।

हाइवे पर यातायात को सहनी पड़ी मुश्किलें
बस में भीषण आग लगने की जानकारी पता चलते ही पुलिस, देवदूत यंत्रणा, डेल्टा फोर्स, वडगाव ट्रैफिक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जब तक दमकलकर्मी आग पर काबू पाते तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी। इसकी वजह से मुंबई पुणे एक्सप्रेस हाईवे पर यातायात को रोक दिया गया था।
 


मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर लगी थी आग
अभी हाल में ही मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर खोपोली इंटरचेंज के पास आधी रात को एक बस में आग लग गई थी। घटना में कोई घायल नहीं हुआ था। बस में आग लगने के बाद 42 यात्री तुरंत नीचे उतर गए और एक बड़ा हादसा टल गया था। आग से बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी। आधी रात करीब ढाई बजे यात्रियों को लेकर एक निजी बस एक्सप्रेस-वे से पुणे के लिए जा रही थी।  बस में आग लगने के बाद कुछ देर के लिए घाट में यातायात रोक दिया गया था।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!