पुडुचेरी के CM नारायणसामी ने किरण बेदी को बताया ‘हिलटर की बहन'

Edited By shukdev,Updated: 19 Nov, 2019 09:16 PM

puducherry chief minister narayanasamy described bedi as  sister of hilter

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने उपराज्यपाल किरण बेदी के कामकाज के तरीके की आलोचना करते हुए कहा कि वह जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर की “बहन लगती हैं” और वह जब भी मंत्रिमंडल के फैसलों को नकारती हैं तो उनका खून "खौल" जाता है। किरण बेदी के...

पुडुचेरी: पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने उपराज्यपाल किरण बेदी के कामकाज के तरीके की आलोचना करते हुए कहा कि वह जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर की “बहन लगती हैं” और वह जब भी मंत्रिमंडल के फैसलों को नकारती हैं तो उनका खून "खौल" जाता है। किरण बेदी के पुडुचेरी का राज्यपाल बनने के बाद से ही उनके कामकाज के तरीकों पर सवाल उठाने वाले नारायणसामी ने आरोप लगाया कि वह चुनी हुई सरकार के फैसलों को ठुकराकर सरकार के नियमित कामकाज में "बेवजह" दखल दे रही हैं। 

PunjabKesari
नारायणसामी ने पार्टी कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के मौके पर सत्तारूढ़ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से कहा,"वह एक तानाशाह की तरह काम कर रही हैं और जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर की बहन लगती हैं।" पूर्व आईपीएस अधिकारी बेदी पर तीखा हमला बोलते हुए नारायणसामी ने कहा कि वह मंत्रिमंडल के हर फैसले में बाधा बनकर खड़ी हो जाती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा,"जब भी मुझे बेदी की ओर से हमारे फैसलों को नामंजूर करने से जुड़ी फाइलें मिलती हैं तो मेरा खून खौल उठता है और मैं झुंझला जाता हूं।" उन्होंने कहा कि देश में किसी भी राज्य का राज्यपाल या केन्द्र शासित प्रदेश का उपराज्यपाल अपने राज्य या केन्द्रशासित प्रदेश के नियमित कामकाज में "दखल" नहीं दे रहा। 

PunjabKesari
नारायणसामी ने हाल ही में अपनी सिंगापुर यात्रा को लेकर छिड़ी जुबानी जंग का जिक्र करते हुए कहा कि वह केन्द्र सरकार की मंजूरी के बाद ही उद्योग मंत्री शाह जहां और द्रमुक विधायक शिवा के साथ सिंगापुर गए थे और उन्होंने खुद ही यात्रा का खर्च उठाया था। मुख्यमंत्री ने कहा, "लेकिन उपराज्यपाल ने हमारी यात्रा पर सवाल उठाए। हमें अपनी यात्रा के लिये बेदी की मंजूरी की आवश्यकता नहीं है क्योंकि हम उनके नौकर या गुलाम नहीं हैं।" गौरतलब है कि बेदी ने कहा था कि उन्हें मीडिया के जरिए इस यात्रा के बारे में पता चला। उन्होंने सवाल उठाया कि इस यात्रा के लिए जरूरी मंजूरी ली गई थी या नहीं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!