नवजोत सिंह सिद्धू ने किया दक्षिण भारतीयों का अपमान, भाजपा बोली- राहुल गांधी मांगें माफी

Edited By Seema Sharma,Updated: 15 Oct, 2018 04:07 PM

rahul dismiss to sidhu and an apology from the south indian

पंजाब से कांग्रेस के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर पाकिस्तान की तारीफों के पुल बांधकर सुर्खियों में आ गए हैं। भाजपा ने निशाना साधते हुए कहा कि सिद्धू का बयान बेहद अपमानजनक और असंवेदनशील है।

नई दिल्ली: पंजाब से कांग्रेस के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर पाकिस्तान की तारीफों के पुल बांधकर सुर्खियों में आ गए हैं। भाजपा ने निशाना साधते हुए कहा कि सिद्धू का बयान बेहद अपमानजनक और असंवेदनशील है। सिद्धू के बयान से कांग्रेस की सोच सामने आई है। भाजपा प्रवक्ता जी.वी.एल नरसिम्ह राव ने कहा कि कांग्रेस का नया नारा है ‘‘ब्रेक इंडिया (भारत तोड़ो)। राव ने कहा कि सिद्धू को कोई अधिकार नहीं है कि वे दक्षिण भारत के लोगों का अपमान करे।

भले ही सिद्धू को दक्षिण भारत का खाना पंसद हो या न हो किन उन्हें यह कहने का कोई अधिकार नहीं है कि उनको दक्षिण भारत से अधिक पाकिस्तान पसंद है। सिद्धू को पाकिस्तान पंसद है, इसपर हमें कोई आपत्ति नहीं है। वहीं राव ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सिद्धू के बयान पर माफी मांगने को कहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल सिद्धू को पंजाब सरकार के मंत्री के पद से बर्खास्त करें। उल्लेखनीय है कि सिद्धू ने कहा था कि दक्षिण भारत जाने से ज्यादा बेहतर है पाकिस्तान जाना। सिद्धू ने दक्षिण भारत की ‘भाषा और वहां के खानपान की समस्याओं’ के कारण उससे बढ़िया पाकिस्तान को बताया था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!