Breaking




राहुल गांधी आज जाएंगे कश्मीर, पहलगाम आतंकी हमले के घायलों से करेंगे मुलाकात

Edited By Pardeep,Updated: 25 Apr, 2025 06:13 AM

rahul gandhi will go to kashmir today

पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सरकार ने माना कि सुरक्षा में चूक हुई है। पहलगाम आतंकी घटना के बाद पूरा देश में हलचल मची है। वहीं केंद्र सरकार आतंकी हमले खिलाफ एक के बाद एक पाकिस्तान पर एक्शन ले रही है।

नेशनल डेस्कः पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सरकार ने माना कि सुरक्षा में चूक हुई है। पहलगाम आतंकी घटना के बाद पूरा देश में हलचल मची है। वहीं केंद्र सरकार आतंकी हमले खिलाफ एक के बाद एक पाकिस्तान पर एक्शन ले रही है। जबकि भारत सरकार ने आतंकी हमले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में सभी विपक्षी पार्टी के नेता शामिल हुए थे, जिन्होंने आतंक के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई करने को लेकर सरकार का समर्थन करने का फैसला किया है। वहीं दूसरी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को कश्मीर दौरे पर जाएंगे। जहां वह घायलों से मिलेंगे। 

इससे पहले राहुल गांधी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने के लिए अमेरिका का दौरा बीच में ही छोड़ कर भारत लौटे थे। राहुल गांधी कांग्रेस की बैठक में हिस्सा लेने के बाद गुरुवार शाम सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे। संसद भवन में सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने के बाद राहुल गांधी ने कहा है कि विपक्ष पहलगाम हमले पर किसी भी कार्रवाई पर सरकार के साथ है। 

बैठक के बाद केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया
सर्वदलीय बैठक के बाद प्रतिक्रिया देते हुए  केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, 'रक्षा मंत्री ने सीसीएस की बैठक में पहलगाम में हुई घटना और भारत सरकार की तरफ से की गई कार्रवाई की जानकारी दी। यह घटना बहुत दुखद है। जिससे देश में हर कोई चिंतित है, इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने भी आज और कड़ी कार्रवाई करने की मंशा जाहिर की है'। 

इस दौरान किरेन रिजिजू ने कहा, 'सभी ने इस बात पर सहमति जताई है कि भारत को एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़नी चाहिए। भारत ने पहले भी आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और आगे भी करता रहेगा। सरकार की तरफ से सर्वदलीय बैठक में इस पर चर्चा की गई है। आईबी, गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने घटना के बारे में जानकारी दी कि घटना कैसे हुई और कहां चूक हुई। सभी दलों ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में वे सरकार के साथ हैं। सभी राजनीतिक दलों ने यह संदेश दिया है और सभी दलों के नेताओं ने एक स्वर में कहा है कि सरकार जो भी कदम उठाएगी, हम उसका समर्थन करेंगे...बैठक सकारात्मक मुद्दे पर समाप्त हुई। 

'जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने के लिए प्रयास हो'
इस बैठक में शामिल होने के बाद बाहर आए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 'रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में मौजूद थे। सभी दलों ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की। हमने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए'।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!