पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ सरकार के हर कदम का पूरा सपोर्ट...प्रियंका गांधी की दो टूक

Edited By Updated: 04 May, 2025 10:21 PM

priyanka fully supports every step taken by govt against pahalgam terror attack

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में केंद्र सरकार की किसी भी कार्रवाई का पूरा समर्थन करेगी। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। प्रियंका गांधी ने कहा...

वायनाडः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में केंद्र सरकार की किसी भी कार्रवाई का पूरा समर्थन करेगी। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) इस रुख की पुष्टि करते हुए पहले ही एक प्रस्ताव पारित कर चुकी है। 

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने वायनाड के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान उम्मीद जतायी कि केंद्र सरकार पहलगाम हमले के मद्देनजर जल्द कार्रवाई करेगी। मामले पर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर प्रियंका गांधी ने यहां मीडिया से कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी...सीडब्ल्यूसी की बैठक हुई और हमने एक प्रस्ताव पारित किया। प्रस्ताव में हमने कहा है कि सरकार जो भी कदम उठाने का फैसला करेगी, हम उसके साथ हैं। और हम उम्मीद करते हैं कि वे जल्द कदम उठाएंगे।'' 

कांग्रेस ने पहलगाम हमले की पृष्ठभूमि में पाकिस्तान को लगातार आतंक का निर्यात करने के लिए दंडित करने के वास्ते दृढ़ता से काम करने का केंद्र से शुक्रवार को आग्रह किया था। साथ ही कांग्रेस ने देश के सबसे अधिक सुरक्षा वाले क्षेत्रों में से एक में सुरक्षा और खुफिया मामले में ‘गंभीर चूक' के लिए ‘समयबद्ध जवाबदेही' तय करने की जरूरत को भी रेखांकित किया था। विपक्षी दल ने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) द्वारा पारित एक प्रस्ताव में ये बातें कही थीं। 

सीडब्ल्यूसी की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की थी, जिसमें कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी तथा महासचिव जयराम रमेश, के सी वेणुगोपाल और प्रियंका गांधी वाद्रा सहित अन्य लोग शामिल हुए थे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि इससे पहले कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा ने सुल्तान बाथरी में वायनाड वन्यजीव प्रभाग के वन अधिकारियों को घायल और बीमार जानवरों के लिए एक नयी एम्बुलेंस सौंपी। सांसद विकास निधि से 15 लाख रुपये की धनराशि से वित्तपोषित इस एम्बुलेंस को सुल्तान बाथरी स्थित वन प्रभाग कार्यालय में आयोजित एक समारोह में हरी झंडी दिखायी गई। 

वन अधिकारियों के अनुरोध के बाद, प्रियंका गांधी वाद्रा ने पशु आश्रय और देखभाल इकाई का दौरा भी किया, जहां पकड़े गए बाघों को रखा जाता है। प्रियंका गांधी वाद्रा ने साथ ही इसके संचालन की समीक्षा की। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि इकाई में वर्तमान में क्षमता से अधिक बाघों को रखा गया है। उन्होंने पशुओं की बढ़ती संख्या के प्रबंधन के लिए बेहतर सुविधाओं और अतिरिक्त निधियों की तत्काल आवश्यकता पर प्रकाश भी डाला। 

इस बीच, वायनाड जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष एन एम विजयन के परिवार ने आरोप लगाया कि स्थानीय पार्टी नेताओं ने उन्हें प्रियंका गांधी वाद्रा से मिलने से रोक दिया। विजयन ने कुछ महीने पहले आत्महत्या कर ली थी। विजयन की बहू ने दावा किया कि सांसद ने हाल ही में यहां के दौरे के दौरान आश्वासन दिया था लेकिन उसके बावजूद उन्हें पार्टी से कोई सहायता नहीं मिली है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!