भारत-बांग्लादेश की सीमाएं सील, 2 बड़े राज्यों में लंबा कर्फ्यू लागू

Edited By Updated: 08 May, 2025 04:43 PM

2 month night curfew along indo bangla border

पाकिस्तान के साथ बढ़े तनाव के बीच भारत ने बांग्लादेश से सटी अपनी सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। मेघालय और असम के सीमावर्ती जिलों में  रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू किया गया है। यह...

International Desk: पाकिस्तान के साथ बढ़े तनाव के बीच भारत ने बांग्लादेश से सटी अपनी सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। मेघालय और असम के सीमावर्ती जिलों में  रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू किया गया है। यह फैसला उस वक्त लिया गया जब 6 मई को बीएसएफ ने चार बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से सीमा पार करते हुए पकड़ा। ये सभी बांग्लादेश के मैमेनसिंह, गाजीपुर और नोआगांव जिलों के निवासी थे। उन्हें महेंद्रगंज थाना (दक्षिण पश्चिम गारो हिल्स) को सौंप दिया गया।जिला मजिस्ट्रेट आर.एम. कुर्बाह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए यह आदेश एकतरफा (एक्स-पार्टी) रूप में तुरंत प्रभावी किया गया है और आगामी दो महीने तक प्रभावी रहेगा।
 

मेघालय में 2 महीने का नाइट कर्फ्यू
मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले में उपायुक्त ने 5 किलोमीटर की सीमा तक कर्फ्यू लागू कर दिया है। यह आदेश 8 मई 2025 से अगले दो महीने तक हर रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा।   पिछले सप्ताह चार बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारत में घुसते हुए पकड़ा गया था।  जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि इस कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आदेश के तहत हथियार लेकर चलना, समूह में एकत्र होना, और अवैध वस्तुएं लाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

 

असम के कछार जिले में भी कर्फ्यू
कछार जिले  के उपायुक्त ने भी भारत-बांग्लादेश सीमा पर 1 किलोमीटर के दायरे में  सूर्यास्त से सूर्योदय तक कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए हैं। * यह आदेश उन क्षेत्रों पर लागू होगा जो सीधे सीमा से सटे हैं, विशेष रूप से जहां से घुसपैठ या तस्करी की घटनाएं पहले दर्ज की गई थीं।  सुरमा नदी और उसके किनारे भी इस आदेश के अंतर्गत आएंगे। रात के समय मछली पकड़ने, नाव चलाने और किसी भी प्रकार की गतिविधि के लिए प्रशासन से अनुमति अनिवार्य कर दी गई है।

 

क्यों बढ़ी सुरक्षा?
बांग्लादेश में हालिया राजनीतिक अस्थिरता, सरकार विरोधी प्रदर्शन और अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के चलते भारत की सीमा पर खतरे की आशंका बढ़ गई है।  खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि इन हालातों का फायदा उठाकर कुछ आतंकी संगठन भारत में घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं। इसके अलावा तस्करी और अवैध व्यापार भी तेजी से बढ़ सकता है। सीमा पर रहने वाले नागरिकों से जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने सहयोग और सतर्कता की अपील की है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत स्थानीय थानों या बीएसएफ को देने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!