राहुल ने‘हार्दिक की पसंद’परेश धानाणी को बनाया गुजरात में विपक्ष का नेता

Edited By Punjab Kesari,Updated: 06 Jan, 2018 08:27 PM

rahul made   dhanani   on   hedrick  s choice   leader of opposition in gujarat

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पाटीदार समुदाय के विधायक तथा पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक पटेल के खासे करीबी और पसंद समझे जाने वाले परेश धानाणी को शनिवार को गुजरात में पार्टी के विधायक दल का नेता बनाने को मंजूरी दे दी।

नेशनल डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पाटीदार समुदाय के विधायक तथा पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक पटेल के खासे करीबी और पसंद समझे जाने वाले परेश धानाणी को शनिवार को गुजरात में पार्टी के विधायक दल का नेता बनाने को मंजूरी दे दी।

मुख्य विपक्षी दल के नेता बनने के नाते वह विधानसभा में कैबिनेट स्तर के मंत्री का दर्जा प्राप्त विपक्ष के नेता भी स्वत: होंगे। पार्टी के गुजरात प्रभारी अशोक गेहलोत ने शनिवार को नई दिल्ली में राहुल गांधी के साथ मुलाकात के बाद पत्रकारों को यह जानकारी दी।

 गत तीन और चार जनवरी को अहमदाबाद में विधायक दल के नेता के चयन के लिए नवनिर्वाचित 77 विधायकों के साथ बैठक में गेहलोत और केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने भाग लिया था। इस बैठक के पहले ही दिन विधायकों ने नेता, उपनेता, संचेतक और लोक लेखा समिति के अध्यक्ष के चयन के लिए राहुल गांधी को सर्वसम्मति से अधिकृत कर दिया था।

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करने वाले हार्दिक ने इस पद के लिए अमरेली से तीन बार विधायक रहे धानाणी के नाम की खुली वकालत की थी। हालांकि गेहलोत ने कहा था कि पार्टी जिसको भी इस पद के लिए चुनेगी वह इसका आंतरिक निर्णय होगा यह किसी बाहरी सुझाव या दबाव में नहीं होगा। पर माना जा रहा है कि चुनाव में कांग्रेस को हार्दिक के समर्थन से मिले कथित लाभ के चलते पार्टी ने उनकी नाराजगी मोल लेने का खतरा नहीं उठाया है। राज्य में बड़ी आबादी वाले कोली समुदाय के नेता कुंवरजी बाबरिया ने भी इस पद के लिए दावेदारी की थी।

इसके अलावा आदिवासी नेता मोहनसिंह राठवा, अश्विन कोटवाल और ओबीसी नेता और पूर्व सांसद विक्रम माडम को भी दौड़ में शामिल माना जा रहा था। गेहलोत ने बताया कि राहुल गांधी ने फिलहाल केवल धानाणी के चयन को मुहर लगाई है। उपनेता समेत अन्य पदों पर निर्णय बाद में होगा। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री भरतसिंह सोलंकी ने धानाणी के चयन पर उन्हें बधाई दी है। धानाणी शुक्रवार से ही नई दिल्ली में कैंप कर रहे थे।

हालांकि माना जा रहा है कि धानाणी के चयन के बाद कोली समुदाय के नेता बाबरिया जो उनसे कही वरिष्ठ है, बगावती रुख अपना कर सकते हैं। 182 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस के सीटों की संख्या पिछली बार के 61 से बढ़ कर 77 हो जाने तथा चार अन्य का समर्थन भी पार्टी को प्राप्त होने के कारण विपक्ष के नेता का पद पहले से कही अधिक मजबूत होगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!