राजनाथ सिंह करेंगे अर्द्धसैनिक बलों के आवासीय इमारतों का उद्घाटन

Edited By Yaspal,Updated: 25 Feb, 2019 10:17 PM

rajnath singh inaugurates residential buildings of paramilitary forces

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह सीआरपीएफ और बीएसएफ जैसे केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की आवासीय और गैर-आवासीय इमारतों के निर्माण से संबंधित 29 परियोजनाओं का मंगलवार को उद्घाटन करेंगे...

नई दिल्लीः केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह सीआरपीएफ और बीएसएफ जैसे केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की आवासीय और गैर-आवासीय इमारतों के निर्माण से संबंधित 29 परियोजनाओं का मंगलवार को उद्घाटन करेंगे। गृह मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि इन इमारतों का निर्माण देशभर के विभिन्न स्थानों पर कुल 1,714.97 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन परियोजनाओं में 53 गैर-रिहायशी इमारतें और 4,723 रिहायशी क्‍वार्टर शामिल हैं।

इसमें कहा गया है कि गृह मंत्री केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल-सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसएसबी की दोनों आवासीय और गैर-आवासीय इमारतों की 29 अवसंरचना परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके अनुसार दिल्ली पुलिस और केन्द्रीय पुलिस संगठनों-भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण और केन्‍द्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशालाओं को भी इन परियोजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!