राबर्ट वाड्रा आज ईडी के सामने होंगे पेश (पढ़ें 6 फरवरी की खास खबरें)

Edited By Yaspal,Updated: 06 Feb, 2019 02:07 AM

robert vadra will be present in front of ed today

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से मनी लांड्रिंग से जुड़े मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ करेगी। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी...

नई दिल्ली/जालंधर (वेब डेस्क): कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से मनी लांड्रिंग से जुड़े मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ करेगी। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह मामला कथित रूप से गैरकानूनी तरीके से विदेशों में संपत्तियां रखने से संबंधित है।
PunjabKesari
राज्य सभा में जेएनयू मामले पर बोल सकते हैं राजनाथ सिंह
गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज जेएनयू मामले में राज्यसभा में बयान दे सकते हैं। बता दें कि मध्य जनवरी में दिल्ली पुलिस ने जेएनयू मामले में चार्जशीट दाखिल की थी। जिसको लेकर दिल्ली पुलिस की काफी फजीहत हुई। चार्जशीट में कन्हैया कुमार और उमर खालिद समेत कई अन्य को आरोपी बनाया गया है।
PunjabKesari
भाजपा अध्यक्ष पश्चिमी यूपी दौरे पर
भाजपा अध्यक्ष आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वो यहां दो जिलों में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने अपनी चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं। अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और बुलंदशहर में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
PunjabKesari
नितिन गडकरी ओडिशा में करेंगे तीन हाइवे का शिलान्यास
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज तीन राजमार्ग परियोजनाओं के लिए आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं पर 2,345 करोड़ रुपये का निवेश अनुमानित है। सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इन परियोजनाओं से ओडिशा के खनिज संपन्न अंगुल और ढेंकनाल जिलों का राज्य के अन्य भागों से बेहतर संपर्क सुनिश्चित होगा।
PunjabKesari
इसरो आज लॉन्च करेगा 10वां उपग्रह
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) फ्रेंच गुएना के अंतरिक्ष केंद्र से अपने 40वें संचार उपग्रह जीसैट-31 को आज प्रक्षेपित करेगा। इसरो के मुताबिक उपग्रह की आयु 15 साल की है। यह कक्षा के अंदर मौजूद कुछ उपग्रहों पर संचालन संबंधी सेवाओं को जारी रखने में मदद मुहैया करेगा और जियोस्टेशनरी कक्षा में केयू-बैंड ट्रांसपोंडर की क्षमता बढ़ायेगा।
PunjabKesari
खेल
क्रिकेट : भारत बनाम न्यूजीलैंड (पहला ट्वंटी-20)
PunjabKesari
महिला क्रिकेट : भारत बनाम न्यूजीलैंड (पहला ट्वंटी-20)
क्रिकेट : सौराष्ट्र बनाम विदर्भ (रणजी ट्रॉफी फाइनल)

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!