Robotic Pregnancy: चीन में अब प्रेग्नेंट होंगे रोबोट! कंपनी का दावा- इंसानों की तरह बच्चों को देंगे जन्म

Edited By Updated: 12 Aug, 2025 10:53 AM

robotic pregnancy now robots will get pregnant in china

चीन की एक टेक्नोलॉजी कंपनी Kiwa Technology ने एक ऐसी चौंकाने वाली घोषणा की है, जिसने विज्ञान और तकनीक की दुनिया में एक नई बहस छेड़ दी है। कंपनी का दावा है कि वह ऐसे रोबोट बना रही है जो इंसानों की तरह बच्चों को जन्म दे सकेंगे। यह तकनीक अगले 12 महीनों...

नेशनल डेस्क: चीन की एक टेक्नोलॉजी कंपनी Kiwa Technology ने एक ऐसी चौंकाने वाली घोषणा की है, जिसने विज्ञान और तकनीक की दुनिया में एक नई बहस छेड़ दी है। कंपनी का दावा है कि वह ऐसे रोबोट बना रही है जो इंसानों की तरह बच्चों को जन्म दे सकेंगे। यह तकनीक अगले 12 महीनों में बाज़ार में उपलब्ध हो सकती है।

कैसे काम करेगी यह नई तकनीक?

यह रोबोट प्रेग्नेंसी को एक बिल्कुल नए तरीके से परिभाषित करेगा। कंपनी के अनुसार इन रोबोट्स में एक खास तरह का इनक्यूबेशन पॉड (Incubation Pod) और एक रोबोटिक गर्भाशय होगा, जो एक महिला के गर्भ की तरह काम करेगा। इसमें गर्भधारण से लेकर बच्चे के जन्म तक की पूरी प्रक्रिया Artificial रूप से दोहराई जाएगी। यह तकनीक IVF या सरोगेसी से बिलकुल अलग है, क्योंकि इसमें बच्चे को जन्म देने की पूरी प्रक्रिया मशीन द्वारा की जाएगी।

PunjabKesari

कीमत और किसके लिए है यह तकनीक?

काइवा टेक्नोलॉजी के सीईओ झांग किफेंग के मुताबिक इस रोबोट की कीमत करीब 1 लाख युआन (लगभग $13,900) होगी। इस तकनीक का मुख्य उद्देश्य उन जोड़ों या महिलाओं के लिए है जो संतान तो चाहते हैं, लेकिन गर्भावस्था की शारीरिक और भावनात्मक प्रक्रिया से नहीं गुजरना चाहते। कंपनी की स्थापना झांग ने 2015 में की थी, जिन्होंने 2014 में नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, सिंगापुर से पीएचडी की थी।

सोशल मीडिया पर मची हलचल 

इस खबर ने चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर तहलका मचा दिया है, जहां 10 करोड़ से ज़्यादा व्यूज़ दर्ज हुए हैं। जहाँ कुछ लोग इसे विज्ञान का चमत्कार मान रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने इस पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

  • सकारात्मक प्रतिक्रिया: कई लोगों का मानना है कि यह तकनीक उन लोगों के लिए वरदान साबित हो सकती है जो किसी मेडिकल कारण से बच्चा पैदा नहीं कर सकते।
  • आलोचना और चिंताएं: आलोचकों का तर्क है कि रोबोट से जन्म लेने वाले बच्चे के साथ मातृत्व का वह गहरा भावनात्मक जुड़ाव नहीं बन पाएगा, जो प्राकृतिक गर्भावस्था में होता है। इसके अलावा इस तरह पैदा होने वाले बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर क्या असर होगा, यह भी एक बड़ा सवाल है।

भविष्य के लिए क्या मायने हैं?

यह तकनीक अभी शुरुआती दौर में है, लेकिन इसने मानव प्रजनन, नैतिकता और भविष्य के समाज पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या रोबोट से बच्चे को जन्म देना सुरक्षित और नैतिक रूप से स्वीकार्य होगा? इन सवालों के जवाब आने वाले समय में ही मिल पाएंगे। यह घटना दिखाती है कि विज्ञान की दुनिया अब हमारी कल्पना से भी कहीं आगे निकल चुकी है।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!